Mahadev Satta Case: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मेल करके पेश होने के लिए समय मांगा हैं. महादेव बेटिंग ऐप मामले में रणबीर कपूर को ईडी की तरफ से समन जारी किया गया था. उन्हें 6 अक्टूबर को ईडी के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया था. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी को शक है कि रणबीर कपूर ने महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए बहुत बड़ी रकम ली है. इसके लिए एक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणबीर ने ईडी से एक हफ्ते का समय मांगा है. उन्हें रायपुर में ईडी ब्रांच के सामने पेश होना है. रणबीर पर सौरभ चंद्राकर के महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोशन का आरोप है. ईडी का कहना है कि इसके लिए रणबीर को हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया. एक्टर से ईडी जानना चाहती है कि वह इसका प्रमोशन कब से कर रहे हैं? इसके लिए किसने संपर्क किया और पेमेंट किस मोड में मिला?


ED ने कही ये बात
ED के अधिवक्ता सौरव पांडे ने बताया महादेव ऐप बैटिंग पोर्टल था. उसके संदर्भ में बहुत सारा पैसा प्राप्त करके और मनी लॉन्ड्रिंग का कार्य किया गया है. उसके संदर्भ में इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट रायपुर ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इन्वेस्टिगेशन के दौरान हमको ऐसा मालूम पड़ता है कि उसमें कई लोगों की और संलिप्तता उसमें पाई गई हैं, जिसमें दुबई में रहने वाले आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का भी नाम है. इसमें जिन लोगों की संलिप्तता है उनको भी हम लोग सेक्शन 50 परमिशन मनी लॉन्ड्री ऐड के अंतर्गत संबंध करके उनसे पूछताछ कर रहे हैं.  


फिर जारी होगा समन
इसी मामले में रणबीर कपूर को बॉलीवुड एक्टर को भी समन इशू किया था. उनकी उपस्थिति आज रखी गई थी, जिस पर आज उपस्थित न होकर ईमेल के माध्यम से अभिनेता रणबीर कपूर ने एक सप्ताह का समय मांगा है. दोबारा समन इशू किया जाएगा. अगर समन देने के बाद भी नहीं आते हैं तो वह एक अवैधानिक कार्य माना जाएगा. 


सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए रणबीर 
बता दें कि ईडी इन दिनों लगातार ही 5 हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दुबई से ऑनलाइन बैटिंग ऐप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर और उनके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ जांच चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर समेत कई बॉलीवुड कलाकार महादेव ऑनलाइन गेमिंग मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे. ये शादी दुबई में हुई थी, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस मौके पर कई सेलिब्रिटी ने डांस परफॉर्म भी किया था. सौरभ पर हवाला के जरिए सेलेब्स को पैसे देने का आरोप है.


रिपोर्ट: शैलेन्द्र सिंह ठाकुर