Mahasamund Lok Sabha Election Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ की महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी रुप कुमारी चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार  ताम्रध्वज साहू को 145456 वोटों से हराया है. बता दें कि इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू के बीच कांटे की टक्कर थी. आइए जानते हैं महासमुंद लोकसभा सीट के समीकरण के साथ-साथ चुनावी इतिहास क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले चुनाव के नतीजे
2019 के नतीजों पर नजर डालें तो महासमुंद में बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी के चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस के धनेंद्र साहू को 90,511 वोटों से हराया था. जबकि इससे पहले 2014 के चुनाव में मुकाबला बेहद करीबी हुआ था. 2014 के लोकसभा चुनाव में, महासमुंद सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार चंदूलाल साहू को 5,03,514 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अजीत जोगी को 5,02,297 वोट मिले थे. करीबी मुकाबले में बीजेपी के चंदूलाल साहू ने कांग्रेस के अजीत जोगी पर 1,217 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी.