सोते रह गए अधिकारी, मृत महिलाओं के खाते में चला गया करोड़ों रुपया, जानें पूरा मामला
CG news-छत्तीसगढ़ में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरकार की महतारी वंदन योजना सवालों के घेरे में है, योजना के तहत ट्रांसफर किए जा रहे पैसों को लेकर जांच की जा रही है. क्या है पूरा मामला जानिए विस्तार से
Chhattisgarh news-प्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना अब सवालों के घेरे में है. योजना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है, मामला सामने आने के बाद अफसरों के कान खड़े हो गए. दरअसल आरोप है कि योजना का पैसा मृत महिलाओं के खाते में जा रहा है, करीब 15 हजार से ज्यादा मृत महिलाओं के खातों में योजना का पैसा पिछले कई महीनों से लगातार ट्रांसफर हो रहा है. इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं है.
सरकार ने इस डेटा को वेरिफाई करने के आदेश जारी किए हैं. प्रदेश में करीब 70 लाख से ज्यादा योजना के लाभार्थी हैं, लाभार्थियों के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है.
शिकायत के बाद जांच के आदेश
पूरे मामले को लेकर शिकायत की गई की योजना का पैसा 15 हजार मृत महिलाओं के खातों में भी ट्रांसफर किया जा रहा है. पूरा मामला सामने आने के बाद महिला बाल विकास विभाग सतर्क हो गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिले के कलेक्टर और परियोजना अधिकारियों को पात्र लिखकर जांच और वेरीफिकेशन के निर्देश दे दिए हैं. जानकारी के अनुसार सरकार को हर महीने 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का चूना लगाया जा चुका है.
मामले को लेकर बोलीं मंत्री
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि लगभग 15 हजार महिलाओं की जानकारी मिली है जिनका स्वर्गवास हो चुका है और उनके खाते में योजना का पैसा जा चुका है, फिलहाल उन खातों को होल्ड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के द्वारा मृतक महिलाओं के नाम से पैसे का आहरण कर लिया गया है, उनकी भी रिकवरी की जाएगी.
परिजनों से होगी वसूली
महिला एवं बाल विकास विभाग ने डीपीओ और अधिकारियों को योजना की राशि मृत महिलाओं से वसूलने को संबंध में पत्र जारी किया है. राशि की रिकवरी महिलाओं के परिजनों से की जाएगी. विभाग की ओर से राशि की रिकवरी को लेकर अकांउट नंबर भी जारी किया गया है.