अमेरिका की गद्दी पर बैठने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी धमकी, कहा- जितना हमपर TAX लगाओ, उतना हम भी लगाएंगे
Advertisement
trendingNow12563469

अमेरिका की गद्दी पर बैठने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी धमकी, कहा- जितना हमपर TAX लगाओ, उतना हम भी लगाएंगे

अमेरिका के नए राष्ट्रपति नियुक्ति हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ने गद्दी संभालने से पहले ही साफ कर दिया है कि उनके लिए अमेरिका फर्स्ट की नीति ही सर्वोपरि है. अमेरिकी राष्ट्रपति की सत्ता संभालने से पहले ही ट्रंप ने चीन समेत भारत को भी चेतावनी दे डाली है.

अमेरिका की गद्दी पर बैठने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी धमकी, कहा- जितना हमपर TAX लगाओ, उतना हम भी लगाएंगे

Donald Trump Warn India: अमेरिका के नए राष्ट्रपति नियुक्ति हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ने गद्दी संभालने से पहले ही साफ कर दिया है कि उनके लिए अमेरिका फर्स्ट की नीति ही सर्वोपरि है. अमेरिकी राष्ट्रपति की सत्ता संभालने से पहले ही ट्रंप ने चीन समेत भारत को भी चेतावनी दे डाली है. हाल ही में उन्होंने भारत समेत ब्रिक्स देशों पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी. अब उन्होंने फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि टैक्स के बदले टैक्स लगेगा, जितना वो हमपर टैक्स लगाएंगे उतनी ही हम उनपर भी टैक्स लगाएंगे. 

'जितना टैक्स लगाओ, उतना हम भी लगाएंगे'

ट्रंप ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत हमपर टैक्स लगाता है तो हम भी भारत पर उतना ही टैक्स लगाएंगे. उन्होंने कहा कि टैक्स तो पारस्परिक. यदि वे हम पर टैक्स लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे. ट्रंप ने कहा कि वो लगभग अमेरिका के सभी सामानों पर भारी टैक्स लगाते हैं और हम उन पर टैक्स नहीं लहा रहे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते पर एक सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं जो कुछ अमेरिकी उत्पादों पर उच्च टैरिफ लगाते हैं.
 
ट्रंप ने भारत को क्यों दी चेतावनी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका के कुछ उत्पादों पर काफी ज्यादा शुल्क लगाता है और उन्होंने एक बार फिर इसके बदले में भारतीय उत्पादों पर इसी तरह ज्यादा शुल्क लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि अगर वे हम पर शुल्क लगाते हैं तो हम भी उन पर उतना ही शुल्क लगाते हैं. लगभग सभी मामलों में वे हम पर शुल्क लगा रहे हैं, जबकि हम उन पर शुल्क नहीं लगा रहे हैं.

 उन्होंने चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की. ट्रंप ने कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं जो कुछ अमेरिकी उत्पादों पर काफी ज्यादा शुल्क लगाते हैं. ट्रम्प ने मार-ए-लागो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,  अगर भारत हमसे 100 प्रतिशत शुल्क लेता है, तो क्या हम उससे बदले में कुछ नहीं लेंगे? 

जो जैसा करता है उसके साथ भी वैसा ही करना

आप वाकिफ हैं, वे साइकिल भेजते हैं और हम उन्हें साइकिल भेजते हैं। वे हमसे 100 और 200 प्रतिशत शुल्क लेते हैं. भारत बहुत ज्यादा शुल्क लेता है. ब्राजील भी बहुत ज्यादा शुल्क लेता है. अगर वे हमसे शुल्क लेना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन हम उनसे इसी तरह ज्यादा शुल्क लेंगे. आगामी ट्रंप प्रशासन के लिए नामित वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि जो जैसा करता है उसके साथ भी वैसा ही करना, ट्रंप प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण विषय होने जा रहा है.  उन्होंने कहा,  आप हमारे साथ जैसा व्यवहार करते हैं, आपको उसी तरह से व्यवहार की उम्मीद करनी चाहिए. इनपुट-भाषा

Trending news