Mission 2023 Assembly Election: चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर। राज्य में 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए एक साल का समय बचा हुई है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है. मिशन 2023 को टारगेट करने के लिए राजनीतिक दल युवाओं और सोशल मीडिया में फोकस कर रही है. ऐसा दोनों पार्टियों की स्ट्रैटजी देखकर लग रहा है. जिसे तरह से भाजाप और कांग्रेस के आईटी सेल ने एक्टिविटी बढ़ाई है, इससे लग रहा है पार्टियां 2023 के लिए अलर्ट मोड पर आ गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल वॉरियर्स खड़े कर रही हैं पार्टियां
2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 65 फीसदी युवा वोटर्स को साधने को कोशिश है. इसके लिए कांग्रेस 24 हजार बूथों में डिजिटल वॉरियर्स बनाने में जुटी हुई है तो वहीं भाजपा 21 हजार वॉलिंटियर्स तैनात करने जा रही है. इसी के साथ ही पार्टी के अकाउंट से रोजाना पोस्ट होने वाले कंटेंट की क्लालिटी और संख्या पर भी ध्यान दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, अब मिलेगा बेस्ट इनलैंड स्टेट का पुरस्कार; CM बघेल हुए खुश


कौन कितने पोस्ट कर रहा है
- कांग्रेस आईटी सेल अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में हर दिन लगभग 50 से ज्यादा पोस्ट कर रही है
- भाजपा आईटी सेल भी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में 20 से 25 पोस्ट कर रही है


VIDEO: पुलिस का माल असुरक्षित! स्टेशन से बाइक उठा ले गया चोर


बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस थोड़ा कमजोर
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर डाले तो भाजपा की पकड़ मजबूत नजर आ रही है. जबकी कांग्रेस सोशल मीडिया के मामले में अभी बीजेपी से कुछ पीछे हैं. हालांकि दोनों ही पार्टियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों का इंप्रेसन बढ़ाने पर कां कर रही है.


ये भी पढ़ें: सावित्री मंडावी v/s ब्रह्मानंद नेताम; जानें पार्टियों ने क्यों चले ये दांव?


अभी किसके कितने फॉलोअर्स
- भाजपा के फेसबुक अकाउंट में 9 लाख 32 हजार, ट्वीटर में 1 लाख 40 हजार, इंस्टाग्राम में 1 लाख 24 हजार फॉलोअर्स हैं
- कांग्रेस के फेसबुक अकाउंट में 1 लाख 60 हजार, ट्वीटर में 2 लाख 39 हजार, इंस्टाग्राम में 51 हजार फॉलोअर्स मौजूद है


Video: काले लहंगे में सबके सामने लड़की ने किया कुछ ऐसा, फटा रह गया देखने वालों का मुंह


युवाओं को साधने की कोशिश
युवा वोटर्स को साधन के लिए भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टी स्ट्रैटजी बनाने में जुटी हुई है. इस बार 2023 के चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को साधने की कोशिश होगी. इसके लिए प्लान भी तैयार किया जा रहा है.