भीड़ ने घर में घुसकर की हत्या, पड़ोसियों ने दहशत से खिड़की-दरवाजे कर लिए थे बंद
Korba news: छत्तीसगढ़ के कोरबा में घर में घुसकर युवक की हत्या करने वाले 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. कोतवाली पुलिस ने हत्याकांड के सभी आरोपियों को सड़क पर पैदल मार्च कराया जिससे लोगों में दहशत कम हो.
नीलम दास पडवार/कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में आधी रात को खूनी खेल खेला गया था जिसमें 40 से 50 लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी थी. शहर के कोतवाली थाना से महज एक से दो किलोमीटर की दूरी पर सीतामढ़ी मोतीसागर पारा के गोकुलगंज इलाके में आधी रात को एक हत्या हुई. बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर दहशतगर्दों ने सीतामढ़ी निवासी 26 वर्षीय कृष्णा यादव को तलवार और छुरी से काटकर मार डाला.
आरोपियों ने की दहशत कायम
हत्या की घटना को अंजाम देते वक्त आरोपियों ने इतनी दहशत कायम कर दी थी कि मोहल्लेवासियों ने अपने घर के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए थे. सुबह होते ही लोग बड़ी तादाद में कोतवाली थाना पहुंचे और हंगामा करते हुए जल्द से जल्द दहशतगर्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
पुलिस ने 16 लोगों को किया अरेस्ट
पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर हत्या में शामिल 16 लोगों को गिरफ्तार किया और लोगों के मन से अपराधियों की दहशत निकालने के लिए पुलिस ने हत्याकांड के सभी आरोपियों को सड़क पर पैदल कस्बे में घुमाया. पुलिसकर्मियों के घेरे में सड़क पर पैदल घूम रहे आरोपियों को देखकर कस्बेवासियों में कानून और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.
घर में घुसकर जमकर मचाया था उत्पात
दरअसल, बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीसागर पारा निवासी कृष्णा यादव के घर में घुसकर 40-50 लोगों ने जमकर उत्पात मचाया और घर के सामानों को तोड़फोड़ की. इस दौरान आरोपियों ने कृष्णा यादव पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या भी कर दी. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. इस घटना में आरोपियों ने न केवल मृतक पर ही हमला किया बल्कि मृतक के भाई पर भी हमला किया है जिसका उपचार चल रहा है.
आधी रात को घर में घुसी थी भीड़
मृतक के छोटे भाई रिंकू की मानें तो आधी रात के लगभग 40 से 50 लोग नशे की हालत में तलवार, चाकू, छुरी, हथौड़ा और फावड़ा जैसे हथियार लेकर घर में घुस आए. जमकर तोड़फोड़ की और बड़े भाई को मार डाला. आधी रात को हुई इस वारदात से पूरा परिवार सकते में था. वारदात के वक्त हम चीखते चिल्लाते रहे.
माफियाओं ने बनाया LIC को निशाना, फर्जी खाते में जमाकर निकाल ली जीवन बीमा की रकम