Happy Mother's Day: एक बच्चे से मां का रिश्ता इतना अनमोल और खूबसूरत है कि उसे बयां नहीं किया जा सकता. डेली लाइफ में हम सब इतना ज्यादा व्यस्त रहते हैं कि मां को कभी अपने प्यार और उनकी अहमियत जता नहीं पाते. इसलिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया में मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाता है. यह दिन माताओं को समर्पित है. आज मदर्स डे के मौके पर गूगल ने अपना डूडल बदला है.  इस डूडल में मां और बच्चों के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल ने बदला डूडल
गूगल ने अपने डूडल में 10 स्लाइड ली हैं. इसमें मां और बच्चे के खूबसूरत रिश्ते को बताया गया है. हर स्लाइड में एनिमल फैमिली थ्रोबैक फोटोज शेयर की गई हैं. बता दें कि गूगल कई मौके पर अपना डूडल चेंज कर कभी आभार व्यक्त करता है, कभी विश करता है तो कभी महान शख्सियत को श्रद्धांजलि अर्पित करता है.


मां को भेजें प्यारे संदेश
जब पूछ लिया उन्होंने हमसे कि स्वर्ग कहां है? हमने भी मुस्कुराकर कह दिया- जिस घर में मां है, वहीं स्वर्ग है. 


मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं, ये मेरी मां की दुआएं हैं, जो हमेशा साथ रहती हैं.


हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंग की सजावट देखी, 
लेकिन सालों साल देखा है मां को, उसके चेहरे पर न कभी थकावट और न कभी ममता में मिलावट देखी


चाहे बदल जाए समय और संसार पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार.


ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2023 Gift Ideas: इस मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये स्पेशल गिफ्ट! पक्का आप उनका जीत लेंगे दिल


मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है. दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है. 


मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें, लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है. 


कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया है,
वह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है.