Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई दिनों से मॉनसून पर ब्रेक लगा हुआ है. इस कारण उमस भरी लोगों को परेशान कर रही है. आज यानी 31 अगस्त को भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 30 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 1 सितंबर से प्रदेश में मौसम में बदलाव होगा. आइए जानते हैं कि आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज कैसा रहेगा मौसम: मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में आज बारिश होने के आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत ज्यादातर जिलों में तेज धूप निकलेगी.



MP के कई जिलों में औसत से कम बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 8% बारिश कम हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में 41 इंच से ज्यादा हो चुकी है, जबकि कई जिले ऐसे हैं जहां औसत से भी कम बारिश हुई है. ग्वालियर, मंदसौर, खरगोन और बड़वानी में सबसे कम बारिश हुई है. यहां आंकड़ा 20 इंच से भी कम है. कई जिलों मे अच्छी बारिश भी हुई है.