MP Weather News: एमपी-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल
MP Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज शनिवार को झमाझम तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने सबको सावधान रहने के लिए कहा है.
Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. आज भी दोनों राज्यों के कई जिलों में अतिभारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के चार जिलों में शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कई जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. जानते हैं आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम-
MP में ऑरेंज अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 4 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें खरगोन,बड़वानी, इंदौर और देवास जिले शामिल हैं.
यलो अलर्ट जारी
प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने विदिशा, सीहोर, रायसेन, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, गुना, दतिया, डिंडौरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.