MP Weather Today: MP में आज से नया सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में होगी बारिश, CG में भी अलर्ट जारी
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिस कारण कई जिलों में तेज बारिश होगी. छत्तीसगढ़ में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जानिए आपके जिले में आज कैसा रहेगा मौसम-
Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक आज नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिस कारण बारिश होगी और लोगों गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, कई जिलों में धूप और उमस लोगों को परेशान करेगी. छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो छत्तीसगढ़ में आज कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी. साथ ही बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
MP में कैसा रहेगा मौसम
आज शनिवार को जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि, इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग के जिलों गर्मी और उमस रहेगी.
MP के इन जिलों में होगी हल्की बारिश
मौमस विभाग के मुताबिक आज हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश होने की संभावना है.