MP Weather News: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मॉनसून मेहरबान, आज इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
MP Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इन दिनों मॉनसून मेहरबान है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. एमपी के 7 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम-
Madhya Pradesh Mausam: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज गुरुवार को सुहाना मौसम रहेगा. मौसम विभाग ने 7 जिलों में अति भारी बारिश तो कई जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं. साथ ही कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और मौसम अच्छा रहेगा. छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो आज भी छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जानें दोनों राज्यों में आज के मौसम का हाल-
MP में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पन्ना में भारी बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग ने घर से बाहर निकलने के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- भादौ अमावस्या आज, इन उपायों से बदल जाएगी किस्मत, जानें महत्व
इन जिलों में होगी बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज मध्यम से हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, चंबल, रीवा और शहडोल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.