Narayanpur News: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के गोमागल जंगलों में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस की एक टीम जंगलों में गश्त कर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए और उनके शव घटनास्थल से बरामद किए गए. पुलिस ने घटनास्थल से दो भरमार बंदूक भी बरामद की हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahtari Vandana Yojana: इंतजार खत्म, छत्तीसगढ़ की महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 1000 रुपये, ये हैं नियम और शर्तें


नारायणपुर में नक्सलियों ने मचाया था उत्पात
आपको बता दें कि गुरुवार देर रात नारायणपुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. यह घटना जीवलापदर गांव में घटी थी. नक्सली अपने साथ एक टैंकर, मिक्सर मशीन, ट्रैक्टर और मजदूरों की एक बाइक भी ले गये थे. घटना के वक्त 50 नक्सली मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात जीवलापदर गांव में पुल निर्माण में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आग लगा दी. आपको बता दें कि इन गाड़ियों का इस्तेमाल पुल निर्माण कार्य में किया जा रहा था और नक्सलियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.


नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए नई योजना
वहींं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने को लेकर आज गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी सरकार की नक्सली रणनीति पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार का स्पष्ट मानना है कि विकास की गंगा शहरों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए. गांवों और जंगलों तक पहुंचे. दूरदराज के इलाकों में रहने वाले युवा भी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि नई योजना से नक्सल प्रभावित इलाकों में नये विकास कैंप शुरू किये जायेंगे.