अगले 7 दिन में नक्सली कर सकते हैं बड़ा हमला! शहीद सप्ताह को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस
27 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह मना रहे हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ समेत आंध्र प्रदेश, तेलांगना, मध्य प्रदेश के नक्सल हमला हो सकता है. इस आशंका के मद्देनजर राजनादगांव पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है.
किशोर शिल्लेदार/राजनांदगांव: नक्सली संगठनों का शहीद सप्ताह 27 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से शुरू हो गया है, जिसे लेकर जिला पुलिस और सीआरपीएफ पूरी तरह से अलर्ट है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. राजनादगांव में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है.
सुरक्षा बलों ने सर्चिंग तेज कर दी है
राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मोहला मानपुर ,औंधी साल्हेवारा बकरकट्टा आदि इलाको में पुलिस और सुरक्षा बलों ने सर्चिंग तेज कर दी है. नक्सली अक्सर इस दौरान बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्चिंग ऑपरेशन में ग्रामीणों का भी भरोसा जीता जा रहा है, ताकि ग्रामीणों का सहयोग भी लिया सके.
ये भी पढ़ें: रैली में लगे थे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, पार्षद के खिलाफ लगी रासुका
एंटी नक्सल सेल से जुड़े अफसरों की बैठक
पिछले सप्ताह ही राजनादगांव एसपी ने जिले के एंटी नक्सल सेल से जुड़े अफसरों की बैठक लेकर प्रभावित इलाकों में सर्चिंग ऑपरेशन तेज किये जाने की हिदायत दी थी. उन्होंने बताया कि जिले से लगी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमाओं से सटे इलाकों में हमारी पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं और पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
कई साल से नक्सली शहीद सप्ताह मनाते आ रहे हैं
बता दें कई साल से नक्सली शहीद सप्ताह मनाते आ रहे हैं. शहीद सप्ताह के दौरान नक्सलियों द्वारा हिसंक घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जाता है. सरकारी संपत्ती को हानि पहुंचाने के साथ ही मार्गो पर पेड़ गिराकर यातायात प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है. पहले नक्सलियों का शहीद सप्ताह शुरू होते ही दुर्गम क्षेत्र का जनजीवन पुरी तरह प्रभावित हो जाता था. हालांकि पिछले कुछ सालों से कोई बड़ी घटना इस दौरान सामने नहीं आई है.