Vaibhav Suryavanshi: 13 साल के बल्लेबाज ने IPL में रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में बना करोड़पति, इस टीम ने चमकाई किस्मत
Advertisement
trendingNow12531044

Vaibhav Suryavanshi: 13 साल के बल्लेबाज ने IPL में रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में बना करोड़पति, इस टीम ने चमकाई किस्मत

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा.

Vaibhav Suryavanshi: 13 साल के बल्लेबाज ने IPL में रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में बना करोड़पति, इस टीम ने चमकाई किस्मत

Who is Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन 13 साल के बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया. बिहार के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस खिलाड़ी को खरीदने की जंग हुई. आखिर में सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया.

दिल्ली-राजस्थान के बीच बिडिंग वॉर

वैभव 13 साल के हैं. वह इंडिया अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं. ऑक्शन में बिकने से पहले भी वैभव ने इतिहास रचा था, जब वह आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. 30 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे इस युवा स्टार के लिए पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई। उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई, लेकिन अंत में राजस्थान ने बाजी मारी. वैभव को अब भारत के पूर्व कोच और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से क्रिकेट सीखने का मौका मिलेगा.

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी मैदान पर अपनी असाधारण उपलब्धियों से पहले ही इतिहास रच चुके हैं. 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने मुंबई के खिलाफ सिर्फ़ 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया और ऐसा करने वाले टूर्नामेंट इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. इस उपलब्धि से उन्होंने सचिन तेंदुलकर-युवराज सिंह जैसे क्रिकेट के दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. युवराज ने 15 साल और 57 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. यहां तक की महान सचिन तेंदुलकर ने भी 15 साल और 230 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें: कब, कहां और कैसे 13 साल के वैभव सूर्यवंशी बन गए सुपरस्टार? फिल्मी है कहानी

हाल ही में ठोका शतक

सूर्यवंशी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों पर 104 रन बनाए. 13 साल और 188 दिन की उम्र में वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के 170 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के शतकवीर बन गए. इतना ही नहीं, उन्होंने युवा स्तर पर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया. 58 गेंदों में उनका धमाकेदार शतक इस लेवल पर दूसरा सबसे तेज शतक है. इंग्लैंड के मोईन अली ने 56 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

इसी साल जनवरी वह मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2023-24 में 12 साल और 284 दिन की उम्र में रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले चौथे सबसे कम उम्र के भारतीय बने थे. सूर्यवंशी ने कूच बिहार ट्रॉफी के 2023 सीजन में बिहार के लिए खेला और झारखंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 128 गेंदों पर 22 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 151 रन बनाए. उन्होंने इसी मैच की दूसरी पारी में 76 रन बनाए. सूर्यवंशी ने भारत अंडर 19 ए, भारत अंडर 19 बी, इंग्लैंड अंडर 19 और बांग्लादेश अंडर 19 की quadrangular सीरीज में भी खेला. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 53, 74, 0, 41 और 0 के स्कोर बनाए.

Trending news