रंजीत बरैठ/सुकमा: छत्‍तीसगढ़ में सुकमा ज‍िले की पोलमपल्ली गांव में घर में घुसकर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी हैं. साथ ही हत्या के बाद घर के बाहर खड़ी मृतक के पिकअप वाहन को भी आग कर हवाले कर दिया गया.  घटना की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की हैं. घटना रात 11 बजे की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नक्‍सल‍ियोंं ने फेंका पर्चा  
मौके पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है जिसकी जिम्मेदारी लेने की बात नक्सलियों की कोंटा एरिया कमिटी ने ली है. घटना के वक़्त घर में मृतक की पत्नी व उसकी 11 साल की बेटी मौजूद थी. 


मुखब‍िरी के आरोप में मारा
पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि मड़कम जोगा 8-9 साल से पुलिस के लिए मुखबिरी कर रहा था. इस वजह से मड़कम की हत्‍या की जा रही है. जो भी इस तरह की हरकत करेगा, उसका यही अंजाम होगा. 


बेटी ने बताई आंखों देखी बात 
मृतक की बेटी लक्ष्मी ने बताया कि कुछ लोग पीछे के दरवाजे पर आए और दुकान से सामान खरीदने की बात कही. जैसे ही मां ने दरवाजा खोलकर देखा तो कुछ लोग तीर-धनुष और भाला के साथ थे. मां ने दरवाजा बंद करने का प्रयास किया लेकिन सभी जबरदस्ती अंदर घुसे और मेरे पापा की हत्या कर दी. उसके बाद बाहर खड़े पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया. 


क‍िराने की दुकान चलाता था मृतक 
मृतक पोलमपल्ली गांव में किराने की दुकान चलाता था. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि कुछ ही दूरी पर थाना व कैम्प भी है. उसके बाद भी नक्सलि‍यों ने घटना को अंजाम दे दिया. पुल‍िस थाना पास होने के बाद भी इस तरह की घटना से इलाके में दहशत है. 


CG: एक्शन में CM बघेल के मंत्री, सदन से ही अधिकारी को कर दिया निलंबित