बस्तर के अब्दुल समीर को चौथी बार मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक, तस्वीरों के जरिए जानें उपलब्धियां

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पदस्थ निरीक्षक अब्दुल समीर को चौथी बार राष्ट्रपति वीरता पदक मिलने जा रहा है. इससे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उनके गृह जिले बस्तर का मान भी बढ़ेगा. यहां जानें उनकी उपलब्धियां...

Fri, 12 Aug 2022-8:12 pm,
1/6

abdul sameer

काफी चर्चा में रहे अब्दुल समीर निरीक्षक अब्दुल समीर द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान नक्सल विरोधी पदस्थापना के समय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में किए गए कई विशेष अभियान किए गए. इस दौरान अब्दुल समीर कुशल नेतृत्व, सराहनीय कार्यों को लेकर काफी चर्चा में रहे.

2/6

abdul sameer

बीजापुर आपरेशन प्रहार का किया था नेतृत्व अब्दुल समीर पूर्व में जिला-बीजापुर पदस्थापना के दौरान एक विशेष संयुक्त अभियान आपरेशन प्रहार किया था. जोकि वर्ष 2017-18 को जिला बीजापुर-सुकमा सीमा के करीब हुए एक पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद चलाया गया था. इसमें अब्दुल समीर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उनके अदम्य साहस, वीरतापूर्वक और साहसिक प्रदर्शन किया.

3/6

abdul sameer

नक्सलियों से लड़ पुलिस की कराई थी सकुशल वापसी बीजापुर में चले अभियान में उन्होंने एक पुरूष हार्डकोर सशस्त्र नक्सली (सेक्शन कमांडर) को मार गिराने सहित अत्याधुनिक हथियार SLR रायफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद, नक्सल सामग्री जब्त करने और नक्सलियो के कैंप को ध्वस्त करने में कामयबी हासिल की थी. इस दौरान वो बिना किसी नुकसान के अपनी पूरी पुलिस टीम को सफलता पूर्वक वापस ले आए थे.

4/6

abdul sameer

विशेष अभियान में कर चुके हैं काम अपने सेवाकाल के दौरान अब्दुल समीर कई विशेष अभियान में कुशल नेतृत्व, सराहनीय, साहसिक व सतत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बस्तर जिला के मूलतः निवासी हैं. वर्तमान में वो सुकमा में पदस्थ है. इसक साथ ही वो कई जिलों और कुछ विशेष अभियान में काम कर चुके हैं.

 

5/6

abdul sameer

पिछले साल हुई थी सम्मान की घोषणा अब्दुल समीर को सम्मानित करने की घोषणा फिछले साल महामहिम राष्ट्रपति कार्यालय से हुई थी. पूर्व में भी निरीक्षक अब्दुल समीर को उन्हें देश-भक्ति, कुशल नेतृत्व क्षमता व सतत साहसिक कार्यो के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक (तीन बार) सहित और कई अवार्ड मिल चुके हैं.

6/6

abdul sameer

अपनी माता और अधिकारियों को दिया श्रेय अब्दुल समीर इस वीरता पदक व कामयाबी को अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा और अपने स्वर्गीय माता-पिता की दुआओं का प्रतिफल बताया है. इसके साथ ही अब्दुल समीर ने अपने पत्नी, बच्चों, बड़ी दोनों बहनों ओर अन्य सभी रिश्तेदार, मित्रगण, गुरुजन, साथी अधिकारी/कर्मचारियों आभार जताया है. उनका मानना है कि उन्हें सभी का सहयोग मिला है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link