शुक्रवार को इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पढ़ें अपना राशिफल
तारीख 26 मई और दिन शुक्रवार. ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. शुक्रवार को चंद्रमा कर्क उपरांत सिंह राशि पर संचार करेगा.
मेष- मेष राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. अचानक आपकी किसी ऐसे शख्स से मुलाकत हो सकती है, जो आपके दिन को खुशनुमा बना देगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है. प्रेमिका से कहासुनी हो सकती है. साथियों के साथ मौज-मस्ती करेंगे.
वृष- वृष राशि वालों का दिन मिलाजुला रहेगा.नौकरी पेशा लोगों का दिन ऑफिस में मस्ती में बीतेगा. छात्र किसी ट्रिप पर जा सकते हैं. पॉजिटिव रहें. मुश्किल परिस्थिति को सुलझा लेंगे. अपनों का साथ मिलेगा. किसी से कहा-सुनी हो सकती है.
मिथुन- किसी भी जिम्मेदारी में लापरवाही न बरतें, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं. बिजनेस की कार्यशैली में थोड़ा बदलाव लाएं. अपने खान-पान का ध्यान रखें नहीं तो स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी काम करने से पहले विचार-विमर्श जरूर करें.
कर्क- नौकरी में तरक्की होगी. व्यापारियों को अचानक धन लाभ होगा. किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है. निवेश करने से पहले एक बार जरूर सोच लें. किसी के भी बहकावे में न आए, नहीं तो रिश्तों में खट्टास आ सकती है. नौकरीपेशा लोगों को खुशखबरी मिल सकती है.
सिंह- सिंह राशि वालों को अचनाक धन लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के बॉस तारीफ कर सकते हैं. इसके अलावा कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. अपनी वाणी से आप सबका दिल जीत लेंगे.
कन्या- कन्या राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा. दोस्तों के साथ बाहर जा सकते हैं. काफी टाइम बाद ज्यादा समय दोस्तों के साथ बीताएंगे, जिससे आपको बहुत अच्छा महसूस होगा. रिश्तदार से कोई खुशखबरी मिल सकती है.
तुला- तुला राशि वाले जातकों को शुक्रवार को धन लाभ होगा. इसके अलावा किसी ऐसे शख्स से मुलाकात होगी, जो आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन सकता है. कई अहम फैसले लेने पड़ सकते हैं इसलिए हर पहलू पर अच्छे से विचार कर लें. बेवजह के विवाद पर पड़ने से बचें.
वृश्चिक- आपको मेहनत का फल मिलेगा. अपनी मीठी वाणी से सबका मन मोह लेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. बॉस आपकी तारीफ करेगा. यात्रा के संयोग हैं. दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा. नाव और थकान जैसी परिस्थितियों से दूर रहें.
धनु- लव पार्टनर से उपहार मिलेगा. अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखें. कुछ चीजें आपकी निजी हैं, जिन पर ध्यान दें. कोई भी फैसला लेने से पहले जरूर सोचें. बेवजह के विवादों से जरूर बचें.
मकर- उच्च अधिकारियों से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. प्रॉपर्टी संबंधी रुका काम पूरा हो जाएगा. परिवारजनों तथा जीवनसाथी का साथ मिलेगा. अपने खान-पान का ध्यान रखें.
कुंभ- कुंभ राशि वालों को धन लाभ होगा. कहीं अटका हुआ धन मिलेगा. पसंदीदा काम तय समय पर पूरे हो जाएंगे. धार्मिक कर्म-धर्म में मन लगेगा. दोस्तों के साथ बाहर जा सकते हैं.
मीन- आपका दिन काफी व्यस्त रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. व्यर्थ की चिंता में न पड़े. लव पार्टनर से कोई खास गिफ्ट मिल सकता है. धन लाभ हो सकता है. कोई आपको पार्टी दे सकता है या दावत पर बुला सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)