सोमवार को इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, मई के आखिरी में शुरू हो रहे हैं अच्छे दिन

Aaj Ka Rashifal 29 May 2023: 29 मई की तारीख और दिन है सोमवार. ज्येष्ठ का महीना और तिथि है नवमी. सोमवार से मई के महीने का आखिरी सप्ताह शुरू हो रहा है. सोमवार भगवान भोलेनाथ का दिन माना जाता है. इस दिन कई राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है, जबकि कई राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आपके लिए कैसा रहने वाला है सोमवार का दिन और क्या कह रहे हैं आपके तारे और सितारे-

रुचि तिवारी May 28, 2023, 20:59 PM IST
1/12

मेष- सोमवार का दिन मेष राशि वालों के लिए बेहतरीन रहने वाला है. लंबे समय से आप जिस वस्तु को खरीदने का विचार कर रहे थे उसे खरीद लेंगे. हालांकि, मन में थोड़ी अशांति रहेगी. अपने ख्यालों पर काबू रखें. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. 

2/12

वृष- नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. सीनियर आपकी मदद करेंगे. नए प्रपोजल आ सकते हैं. अचानक रूका हुआ धन मिल सकता है. दोस्तों के साथ कोई प्लान बना सकते हैं. 

3/12

मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. पार्टनर और परिवार का पूरा साथ मिलेगा. लेखा-जोखा रखने वालों से जरा सी चूक हो सकती है. हालांकि, उसे वक्त रहते सही कर लेंगे. संतान कोई अच्छी खबर सुना सकता है. 

4/12

कर्क- कर्क राशि वाले जातक सोमवार को बेहद खुश महसूस करेंगे. प्रकृति के पास कोई लंबी यात्रा पर जाने के संयोग है. पुराने दोस्तों से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिससे आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे. किसी को सही राह दिखाने का मौका मिल सकता है. जो भी आपसे एडवाइस मांगे उसे सही रहा दिखाएं. 

5/12

सिंह- सिंह राशि के जातकों से सोमवार को कोई मदद मांग सकता है. दूसरों की मदद करने के चक्कर में अपने काम न बिगाड़ लें. जहां तक हो वहीं तक करें. नौकरीपेशा लोगों का दिन अच्छा बीतेगा. विद्यार्थी कहीं घूमने जा सकते हैं. 

6/12

कन्या-  कन्या राशि के जातक सोमवार को घूमने जा सकते हैं. बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा. किसी से कहासुनी हो सकती है. खुद पर संयम बरतें और ज्यादा जवाब न दें, नहीं तो बात बिगड़ सकती है. नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. 

 

7/12

तुला- तुला राशि के जातकों को नई नौकरी का मौका मिल सकता है. आप प्रृकति के करीब सुकून की तलाश में जा सकते हैं. घर पर मेहमानों आगमन हो सकता है. रूका हुआ धन मिल सकता है. प्रेमी से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.

8/12

वृश्चिक- सोमवार को वृश्चिक राशि वालों को खुशखबरी मिल सकती है. लंबे समय से आपको जिस मेहनत के फल का इंतजार था, वो आपको सोमवार को मिल जाएगा. अपनी भावनाओं को वश में रखें. ज्यादा खुश होकर कोई ऐसा फैसला न लें, जिससे बाद में पछताना पड़े. 

9/12

धनु- धनु राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा.  व्यापारियों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. नौकरीपेशा लोगों को सम्मान मिलेगा. आपका शाम का वक्त अपने पार्टनर के साथ बीतेगा. पार्टनर आपको कोई बेहतरीन गिफ्ट दे सकता है. 

10/12

मकर- मकर राशि के जातकों के लिए भागदौड़ भरा दिन रहेगा, लेकिन शाम को परिवार और प्रियजनों के साथ अच्छा समय बीतेगा, जिससे सारी थकान छू मंतर हो जाएगी. परिवार के साथ डिनर पर बाहर जा सकते हैं. किसी बहुत खास शख्स से प्रपोजल मिल सकता है. 

11/12

कुंभ- कुंभ राशि वालों का मन धार्मिक कार्यों में लगेगा. घर में धार्मिक आयोजन हो सकते हैं. साथ ही मेहमानों का आना-जाना होगा. अपने विचारों पर काबू रखें. लोगों को उतनी ही तवज्जों दें जितने के वे हकदार दें. अपनी जिंदगी के फैसले खुद सोच समझकर लें. दूसरों के कहने पर नहीं. 

12/12

मीन- मीन राशि के जातकों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा. परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीतेगा. बच्चों और बड़ों के साथ मस्ती करेंगे. पुराने मित्रों से लंबे समय बाद मुलाकात होगी. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. प्रमोशन मिल सकता है. 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link