इन चुनिंदा फोटोज में देखिए छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऑपरेशन, राहुल जीतेगा जिंदगी की जंग!
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल में फंसे राहुल साहू की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. करीब 70 घंटे से अधिक का वक्त गुजर चुका है. एक ओर जिला प्रशासन एनडीआरएफ-एसडीआरएफ़ पूरी ताकत से राहुल को बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन बोरवेल में पानी के जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने गांव में एक सूचना जारी कर दी है. इस घटनाक्रम की एक-एक तस्वीरों के जरिए देखिए और समझिए कि कब-कब क्या हुआ.... VIDEO
राहुल साहू शुक्रवार घर के पीछे इसी खुले हुए 80 फीट गहरे बोरवेल के पास खेलते हुए गिरा है.
इस पूरे ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ के जवान बी अनिल (आंध्रप्रदेश) और कापसे एल बी (महाराष्ट्र) से है इन दोनों के द्वारा बोरवेल के बाहर कैमरे का न सिर्फ राहुल की हर गतिविधियों पर नजर रख रहे है.
पिछले 3 दिन से करीब 300 अधिकारी-कर्मचारी-मजदूर राहुल को बचाने में लगे हुए हैं.
बिलासपुर से ड्रिल मशीन रेस्क्यू स्थल पहुंच गई है. इस मशीन से चट्टान को काटकर बोरवेल में फंसे राहुल तक पहुंचने का रास्ता बनाया गया
राहुल को बचाने के लिए बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ की टीम दिन रात लगे रही.
इस पूरे ऑपरेशन के दौरान राहुल की मां भी अपने बेटे पर नजर रखी हुई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
ड्रिलिंग के दौरान एक चट्टान आ जाने से राहुल साहू को बाहर निकालने का समय लगा.
रविवार रात से ही CMHO, सिविल सर्जन, बीएमओ सहित चिकित्सक और स्टाफ़ नर्स आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए तैयार थी.
सीएम भूपेश बघेल लगातार राहुल के माता-पिता से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करते रहे.