छत्तीसगढ़ में जन्में इन कलाकारों की दुनिया है दीवानी, बॉलीवुड में कमाया है जमकर नाम

bollywood actors: आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे पॉपुलर एक्टर्स के बारे में, जिनका छत्तीसगढ़ से खास संबंध है. आज ये सब सितारे छत्तीसगढ़ का नाम फिल्मी दुनिया में रोशन कर रहे हैं. चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ से निकले इन कलाकारों के बारे में

हर्ष कटारे Nov 23, 2024, 20:49 PM IST
1/7

आशय मिश्रा

आशय मिश्रा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता है जिन्हें शुभ लाभ - आपके घर में में वैभव तोशनीवाल के रूप में जाना जाता है और अब अग्निसाक्षी-एक समझौता में सात्विक भोसले के रूप में जाने जाते हैं. इनका जन्म भी 10 जुलाई 1995  को बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में हुआ था.

2/7

साहेब दास मानिकपुरी

इनको तो आप जानते ही होंगे क्योंकि इंन्होंने अपनी कॉमेडी से सब के दिलों में जगह बनाई है. इनका जन्म रायपुर के पास हथबंध में हुआ था और बचपन से ही अभिनेता बनने की चाहत थी. इन्होने कॉमेडी शो “मे आई कम इन मेडम” में साजन अग्रवाल के दोस्त “खिलौनी” का किरदार निभाया है, जिसमें इनके अभिनय को खुब सराहा गया और ‘रानी मुखर्जी  के साथ मर्दानी’, ‘Akshay Kumar के साथ फैमिली’, ‘मल्लिका शेरावत के साथ Hisss” जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

 

3/7

किशोर साहू

किशोर साहू एक एक्टर, फ़िल्म निर्देशक, स्क्रीनराइटर और निर्माता थे. उनका जन्म 22 नवम्बर 1915 राजनांद गाँव छत्तीसगढ़ में हुआ था और इनका निधन 64 वर्ष की उम्र में 22 अगस्त 1980 बैंकॉक, थाईलैण्ड में हुआ था. साहू ने वर्ष 1937 से 1980 तक 22 फ़िल्मों में अभिनय किया था और 1942 से 1974 तक 20 फ़िल्मों में निर्देशन का काम किया था. 

4/7

ओमकार दास मानिकपुरी

आमिर की मूवी पीपली लाइव का फेमस डायलॉग 'नत्था मरेगा जरूर मरेगा', इस फिल्म को और इस डायलॉग को मशहूर करने वाले नत्था दास मानिकपुरी यानि ओमकार दास मानिकपुरी छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के रहने वाले हैं. इन्होंने अपनी शुरूआत छत्तीसगढ़ की लोक नृत्य नाचा से की थी.  लोग इन्हें इनकी एक्टिंग की वजह से बहुत पसंद करते हैं. 

5/7

संजय बत्रा

टेलीविजन की दुनिया में इनका नाम काफी फेमस है. इनका जन्म छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही हुआ था. रायपुर के दुर्गा कॉलेज से इन्होने अपनी पढ़ाई पूरी की थी. संजय ने केसर, छोटी बहु, बालिका वधु, इस प्यार को क्या नाम दुं, पिया रंगरेज और बहुत से धारावाहिक में काम किया है.

6/7

सत्यजीत दुबे

सत्यजीत दुबे भी भारतीय सिनेमा का एक जाना माना चेहरा है और इनका जन्म 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हुआ था. सत्यजीत ने फिल्मी जगत में अपने करियर की शुरूआत रोशन अब्बास की फिल्म ‘आलवेज कभी कभी’ से की थी. इसके अलावा सत्यजीत ने एक टेलीविजन मूवी ‘लक लक की बात है’, फिल्म ‘बंके की क्रेजी बारात’, फिल्म ‘कैरी ऑन कुत्तों’ में काम किया है. 

 

7/7

अनुराग बासु

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग बासु को कौन नहीं जानता. इनका जन्म 8 मई 1974 को छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में हुआ था. अनुराग बासु का बचपन और जवानी छत्तीसगढ़ में ही गुजरी है. इन्होने बॉलीवुड में कई फेमस फिल्मे भी बनाई है, जैसे 'लाइफ इन ए मेट्रो’, बर्फी, गैंगस्टर, जग्गा जासूस, काईस्ट. इसके अलावा अनुराग बासु टेलीविज रियालिटी शो के जज भी रह चुके हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link