PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त से पहले बुरी खबर, इन किसानों से वसूली जाएगी सम्मान निधि
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भारी लापरवाही सामने आई है. छत्तीसगढ़ के धमतरी में कई अपात्र किसानों ने योजना का लाभ ले लिया है. इनसे अब प्रशासन वसूली की तैयारी कर रहा है.
PM Kisan Yojana: देवेंद्र मिश्रा/धमतरी। गड़बड़ी कहें या फिर बैमानी! धमतरी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भारी गड़बड़ी देखने को मिली है. यहां कई अपात्र किसानों ने योजना का लाभ ले लिया है. अब प्रशासन इनसे वसूली के तैयारी कर रहा है. जिले में 1452 ऐसे किसान हैं. इसके अलावा अब तक 3786 किसानों को अपात्र किया जा चुका है. इनसे 5 करोड़ 11 लाख 82 हजार वसूलने हैं. प्रशासन इनकी सूची तैयार कर रहा है.
कृषि विभाग के उपसंचालक ने दी जानकारी
मामले में कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के लिए जिले में अब तक 95 हजार 702 किसानों का पंजीयन किया गया है. इनमें से 79,814 किसानों का ई-केवाईसी कर लिया गया है. इसके अलावा अभी तक 2334 ऐसे किसान हैं, जो कि जिले में निवास नहीं करते हैं और न ही उनकी कोई जमीन है. ऐसे किसानों को अपात्र कर दिया गया है.
5 करोड़ 11 लाख 82 हजार वसूलने हैं
उन्होंने बताया कि 1452 ऐसे किसान हैं जो इनकम टेक्स जमा करते हैं. इन किसानों से 1 करोड़ 40 लाख 88 हजार वसूलने है. कुल मिलाकर 3786 किसानों को अपात्र किया जा चुका है. जिनसे 5 करोड़ 11 लाख 82 हजार वसूलने हैं. बताया गया कि 65 किसानों से 5 लाख 60 हजार वसूली की जा चुकी हैं. अन्य की सूची तैयार की जा रही है. इनसे वसूली की जाएगी.
किसानों की सहायता के लिए चलाई जा रही है योजना
बता दें कि किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. जिसमें किसानों को साल में 6000 हजार रुपये 3 किस्त के माध्यम से दिए जाते हैं. छोटे किसानों के लिए यह राशि उनके खेती किसानी के काम आती है. अब तक इसके तहत किसानों के केंद्र सरकार की ओर से 11 किस्ते दी जा चुकी है. किसान 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.