Viksit bharat Sankalp Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात देने वाले हैं. करीब 34 हजार 427 करोड़ की लागत से बने 10 विकास परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे. बता दें कि जिन परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास होना है, उसमें सड़क, रेलवे, कोयला, बिजली जैसे क्षेत्र शामिल है.  रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर दोपहर 12 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे
बता दें कि पीएम मोदी इस दौरान बिलासपुर के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में 12 बजे जुडेंगे. कार्यक्रम के दौरान ही पीएम मोदी जनता को 34,427 करोड़ के विकास कार्य की सौगात देंगे. जिससे छत्तीसगढ़ के विकास में तेजी आएगी. 


भिलाई रेलवे सोलर प्लांट देश को होगा समर्पित
पीएम मोदी भिलाई में 50 मेगावाट की क्षमता वाले रेलवे सोलर पावर प्लांट को आज देश को समर्पित करेंगे. इस सोलर प्लांट को बनाने में करीब 280 करोड़ रुपये की लागत आई है. ये सोलर प्लांट जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे से निपटने में यह सोलर पावर प्लांट अहम भूमिका निभाएगा.


300 करोड़ की लगात से बना फ्लाई ओवर
वहीं पीएम मोदी वर्चुअली बिलासपुर-उसलापुर रेलवे फ्लाइओवर का लोकार्पण भी करेंगे. ये फ्लाइओवर मुंबई हावड़ा मेन लाइन पर बनी है. हावड़ा से कटनी की ओर जाने वाली ये महत्वपूर्ण रेलवे लाइन को ये सीधे जोड़ती है.


पॉइंट में समझिए आज का पूरा कार्यक्रम
-  प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे छत्तीसगढ़ को कई बड़ी सौगात
-  "विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा"की होगी शुरुआत
-  34,427 करोड़ के 10 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
- 18,897 करोड़ की 9 और 15,530 करोड़ की परियोजना पर होगा कार्य
- रायपुर के "बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर" दोपहर 12 होगा कार्यक्रम का आयोजन
- विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअली संवाद
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि व पर्यटन व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे कार्यक्रम के अध्यक्ष, सांसद सुनील सोनी समेत बीजेपी के कई विधायक व कार्यकर्ता शामिल होंगे.
- रायपुर जिले के कई स्थानों पर होंगे "विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा" के कार्यक्रम
- छत्तीसगढ़ में कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा , सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, ऊर्जा, रेल मंत्रालयो के परियोजनाओं की  शुरुआत होगी. रायगढ़, राजनांदगांव, अंबिकापुर, दुर्ग(भिलाई) और बिलासपुर जिले में प्रारंभ होगी परियोजनाओं.