Chhattisgarh News: सक्ती थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जाजंग में हुई युवती के हत्या का खुलासा हो गया है. 26 जनवरी को सुबह जाजंग ग्राम में बाड़ी में युवती की लाश मिली थी. इस घटना में हत्यारा कोई और नहीं बल्कि युवती के पूर्व प्रेमी ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी रेशम लाल सिदार अपने प्रेमिका से फोन में बात करने के बाद उससे मिलने रात 11 बजे उसके घर गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि आरोपी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद अपने घर जा रहा था. तभी मृतिका युवती अपने नए प्रेमी से फोन पर बात करते सीढ़ी से उतर रही थी. तभी वह गिर गई और उसके सर पर चोट लगी. तब मृतिका बोली जल्दी से तुम अपने घर चले जाओ नहीं तो कोई आ जायेगा. इसी दौरान आरोपी रेशम लाल सिदार युवती से बोला कि तुम मेरे अलावा किसी और से बात मत करना, जिससे चलते दोनों के बीच विवाद हो गया. 


पहले संबंध बनाए फिर गला दबाया
पुलिस ने बताया कि गुस्से में मृतिका ने आरोपी रेशम लाल के गाल और गले को नाखूनों से नोंचते हुए तीन चार तमाचा भी जड़ दिया. इसके बाद आरोपी रेशम लाल गुस्से से आग बबूला हो गया. युवती की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उसके शव को दूर पैरावट के पास छिपाते हुए उसके मोबाइल और उसके कपड़े को छिपा कर मौके से फरार हो गया. हत्या के आरोपी को आज सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.


अर्धनग्न हालत में मिली थी लाश
बता दें कि 26 जनवरी को बाड़ी में युवती का अर्धनग्न हालत में लाश मिली थी. जांच में पता चला कि आरोपी रेशम लाल मृतका का पड़ोसी भी था. वह घटना के बाद से ही लापता चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर पुलिस की मदद ली. पुलिस ने बताया कि युवती की आरोपी से लगातार बातचीत होती थी. 25 जनवरी की रात करीब 11 बजे घर आया था. युवती के परिजनों ने बताया कि था पड़ोस में रहने वाला लड़का एक तरफा प्यार करता था.