Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आई है. कांकेर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. दो जवानों के घायल होने की भी खबर है. टेकामेटा और काखुर के जंगलों में मुठभेड़ अभी भी जारी है. दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. एसपी आईके एलेसेला ने इसकी पुष्टि की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप, रायपुर एयरपोर्ट पर की इमरजेंसी लैंडिंग


5 नक्सलियों के शव बरामद
बता दें कि अब तक सर्चिंग में 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है. उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर निकली थी. सर्चिंग के दौरान डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच 16 नवंबर की सुबह 8 बजे से मुठभेड़ अभी भी जारी है.


मुठभेड़ में 2 जवान घायल
मुठभेड़ में 2 जवानों के घायल होने की भी खबर है, जिनकी हालत सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है. दोनों घायल जवानों के बेहतर इलाज के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक रुक-रुक कर फायरिंग जारी है.


यह भी पढ़ें: Paddy Purchase Centre: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महापर्व आज से शुरू, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ


मुठभेड़ जारी है
कांकेर के पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि माड़ इलाके में मुठभेड़ चल रही है. कोर एरिया होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, लेकिन संपर्क होते ही पूरी जानकारी दी जाएगी. उधर, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि उत्तर अबूझमाड़ इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद संयुक्त पुलिस पार्टी ने सर्चिंग अभियान शुरू किया था. सर्चिंग के दौरान सुबह 8 बजे से डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. ऑपरेशन पूरा होने के बाद जानकारी दी जाएगी.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड