सुशील कुमार बक्सला/सरगुजा: छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन द्वारा विवादित बयान देने पर सरगुजा यूथ कांग्रेस ने अंबिकापुर के घड़ी चौक में भाजपा प्रदेश प्रभारी का पुतला दहन किया गया. आपको बता दें कि बीते दिन बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन छत्तीसगढ़ के दौरान पर थे.इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम छत्तीसगढ़िया वाद की बात नहीं करते हैं, हम तो भारतीयवाद की बात करते हैं. छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को लगाने को लेकर विवादित बयान देने के चलते राज्य में राजनीति तेज हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घड़ी चौक में पुतला दहन कर जताया गया विरोध
बता दें कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन द्वारा विवादित बयान देने पर सरगुजा यूथ कांग्रेस ने अंबिकापुर के घड़ी चौक में भाजपा प्रदेश प्रभारी का पुतला दहन किया गया. 


छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रंगारंग समापन, देश-विदेश के कलाकारों ने जीता लोगों का दिल


बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कही थी ये बात 
कल बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन छत्तीसगढ़ पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम छत्तीसगढ़िया वाद की बात नहीं करते हैं. हम तो भारतीयवाद की बात करते हैं.साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को लगाने को लेकर विवादित बयान देने के बाद से छत्तीसगढ़ में सियासत जारी है. इसी कड़ी में सरगुजा यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओ ने बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी का अंबिकापुर के घड़ी चौक में पुतला दहन कर विरोध जताया है.


बीजापुर में भी हुआ पुतला दहन 
सरगुजा के अलावा बीजेपी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नवीन के बयान को लेकर बीजापुर नगर में भी प्रदेश युवा कांग्रेस ने आज नितिन नवीन का पुतला दहन किया है. बीजापुर नगर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नितिन नवीन का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया.