रजनी ठाकुर/रायपुर: प्रमुख हिंदूवादी  नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया आज छत्तीसगढ़ (Praveen Togadia In Chhattisgarh) दौरे पर पहुंचे.  छत्तीसगढ़ पहुंचे  प्रवीण तोगड़िया ने अल्पसंख्यकों को लेकर विवादित बयान दिया और कहा कि वह कभी मस्जिद नहीं जाएंगे, लेकिन अल्पसंख्यकों को शिव मंदिर लाएंगे. साथ ही उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) पर भी टिप्पणी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व हिंदू परिषद पदयात्रा पर यह बात कही
प्रवीण तोगड़िया ने विश्व हिंदू परिषद की कल छत्तीसगढ़ में शुरू हुई पदयात्रा (Padyatra of Vishwa Hindu Parishad in Chhattisgarh) को लेकर कहा कि देश में 15 संगठनों को लेकर चल रहें हैं. हिन्दुओं को समृद्ध करने के लिए 5 करोड़ हिन्दुओं के घर जा रहें है. परिवार को स्वस्थ बनानें ,समृद्ध बनानें का अभियान चल रहा है. बच्चों को आगे बढ़ानें,स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काम कर रहें हैं.


Chamatkari Mandir: चमत्कारी है मध्य प्रदेश का ये शिव मंदिर, विरुपाक्ष महादेव के विशेष प्रसाद से होती है संतान प्राप्ति


भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना हमारा लक्ष्य
बता दें कि तोगड़िया के दौर को लेकर अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद (International Hindu Council) और राष्ट्रीय बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में चल रहे राम वन गमन पथ (Ram Van Gaman Path) की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी विकास होना चाहिए.भारत हिन्दू राष्ट्र है और हिन्दू राष्ट्र बनाना हमारा लक्ष्य है. भारत में हिन्दुओं को असुरक्षित नहीं होनें देंगे,बढ़ती हुई जन संख्या टाइम बम है.


सिविल वार से भारत को बचाना होगा
वहीं अल्पसंख्यकों को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने विवादित बयान (Praveen Togadia controversial statement regarding minorities) दिया है. हिंदूवादी नेता कहा कि डॉ प्रवीण तोगड़िया कभी मस्जिद नहीं जाएगा,उन्हें जरूर शिव मंदिर लाउंगा. मोहन भागत जी कहीं जाएं यह उनका अधिकार है, पर मैं कभी मस्जिद नहीं जाऊंगा.