Prema sai Maharaj Yagya: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के जीजामगांव में एक ऐसे बाबा का दरबार लगा है. जहां प्रेमासाई महाराज जिनका यूट्यूब इंस्टाग्राम में लोगों का अतीत भविष्य का पर्ची निकालने के नाम से मशहूर है. जिनके दरबार को मातंगी दरबार के नाम से जाना जाता है. जिनके द्वारा धमतरी में मां पार्वती के दस महाविद्या में से आठवां महाविद्या उग्र देवी मा बगलामुखी का हवन किया जा रहा. यह यज्ञ तीन दिनों तक जारी रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बगलामुखी शत्रु दमन यज्ञ मे खास बात यह है कि यज्ञ कुंड में आहुति 11 टन सुखी लाल मिर्च से दी जा रही है. देखा गया मिर्ची की आहुति में खरखराहट जरा भी नहीं है. इसे चमत्कार कहें या विज्ञान का कोइ खेल. इस महायज्ञ में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में भक्त जन पहुंच रहे हैं. लोग अपनी समस्या लेकर महराज के पास पर्ची बनवाने की उम्मीद में यज्ञ स्थल पहुंच रहे हैं. 


इसलिए किया जा रहा यज्ञ
प्रेमासाई महाराज ने बताया कि यह यज्ञ का उदेश्य शत्रु दमन, नकारात्मक ऊर्जा का नास, सुख समृद्धि समेत कई चीजों के लिए यज्ञ किया जा रहा. इसके साथ ही मंदिर मे देवी मातंगी माता की मूर्ति स्थापना की गई है. बाबा ने आगे कहा कि इस प्रकार का महायज्ञ वर्ड रिकॉर्ड है. अभी तक इतने सारी सूखी लाल मिर्च से कोई आहुति नहीं दी गई है. बाबा ने बताया कि उन्हें लंदन से गोल्डन आफ बुक रिकार्ड दिया जाना है. बाबा ने धर्मांतरण हिंदू राष्ट्र पर भी बयान दिये है.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड