Prem Nagar Chunav Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम सभी के सामने आ गए है. प्रदेश में कांग्रेस को करारी हार मिली है. छत्तीसगढ़ की 90 विधासनभा सीटों में से बीजेपी को 54 और 35 पर कांग्रेस को जीत मिली है. प्रेमनगर सीट से बीजेपी को जीत मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि प्रेमनगर विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा की भूलन सिंह मराबी और कांग्रेस के खेल साई सिंह के बीच टक्कर थी.


प्रेमनगर में कैसा रहा परिणाम
रविवार 3 दिसंबर छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे घोषित हुए है.  प्रेमनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के भूलन सिंह मराबी ने कांग्रेस की खेल साई सिंह को करीब 33290 वोटों के अंतर से हराया है. भूलन सिंह मराबी  को कुल  99957  मत मिले और पारसनाथ राजवाड़े को 66667वोट मिले.


जिले की अनारक्षित सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही गैर सामान्य प्रत्याशियों को टिकट दिया था. 


खेलसाय सिंह चार विधानसभा और तीन बार के लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. 2013 में खेलसाय सिंह को भाजपा की कद्दावर आदिवासी महिला नेता रेणुका सिंह को मात देने के लिए पहली बार प्रेमनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में खेलसाय सिंह ने सीटिंग विधायक रेणुका सिंह को कड़े मुकाबले में हरा दिया था. 2018 के चुनाव में प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर में दोबारा कांग्रेस के उम्मीदवार खेलसाय सिंह बतौर विधायक निर्वाचित होकर सदन पहुंचे. दूसरी ओर भाजपा ने गोड़ समुदाय से आने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूलन सिंह मरावी को उतारकर कार्ड खेला.