बिलासपुर में राहुल गांधी के वादों की बौछार, कहा-जितना पैसा मोदी जी ने अडानी को दिया,उतना हम आपको...
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर में जन सभा को संबोधित करते हुए वादों की बौछार लगाई. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP और RSS पर भी जमकर हमला बोला. पढ़िए उनके भाषण की बड़ी बातें-
Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से कई वादे किए, जिसमें आरक्षण में 50% का कैप, MSP का कानून, किसान कर्ज माफी आदि शामिल है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP और RSS पर जमकर हमला भी बोला. राहुल गांधी ने कहा कि जितना पैसा मोदी जी ने अडानी को दिया है उतना पैसा कांग्रस आपको देगी.
आरक्षण को लेकर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा- 'ये (BJP) कहते हैं कि हम आरक्षण के खिलाफ नहीं है. आरक्षण एक सोच है. आरक्षण का मतलब हिंदुस्तान के पिछड़ों को, दलितों को, आदिवासियों को देश में भागीदारी मिलनी चाहिए. जब ये किसी सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण करते हैं तो ये आरक्षण को खत्म करते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को जगह मिलती थी. जैसे ही सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण हो जाता है वहां ना किसी दलित को, ना पिछड़े वर्ग को ना आदिवासी को जगह मिलती है. मैं किसी भी BJP के नेता को चुनौती देता हू्ं कि वो कह दे कि हम सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण नहीं करेंगे, वो कह दें कि हम ठेकेदारी प्रथा को बंद कर देंगे, वो कह दे कि हम किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. ये लोग ऐसा कर ही नहीं सकते.'
BJP को किया चैलेंज
राहुल गांधी ने कहा- 'मैं BJP नेताओं को चैलेंज करता हूं, वे कह दें कि PSUs का निजीकरण नहीं किया जाएगा. ठेकेदारी प्रथा बंद की जाएगी. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. BJP के लोग ऐसा नहीं कह सकते क्योंकि इनकी विचारधारा गांधी, नेहरू और अंबेडकर जी की नहीं है. इनकी विचारधारा चंद उद्योगपतियों को देश के धन, जल-जंगल-जमीन सौंप देने की है.'
'2024 का चुनाव संविधान का चुनाव है'
सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा- 'ये चुनाव मामूली चुनाव नहीं है. इसमें विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी, INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ BJP. हिंदुस्तान में ऐसे करोड़ों लोग हैं, उन्हें मालूम है कि ये चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है. हमारे संविधान को प्रधानमंत्री, भाजपा के नेता, RSS के लोग खत्म करना चाहते हैं, बदलना चाहते हैं. एक तरफ वे संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी इसे बचाने की कोशिश कर रही है. 2024 का चुनाव संविधान का चुनाव है. ये सिर्फ किताब नहीं है. इस देश में ये गरीबों को अधिकार देता है, उनकी रक्षा करता है. BJP चाहती है कि इसे फाड़कर फेंक दिया जाए और 20-25 लोग राज करें.'
हम लोगों को लखपति बनाएंगे
राहुल गांधी ने कहा- '22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना हिंदुस्तान के 70 करोड़ लोगों के पास है. एक प्रतिशत देश के 40 प्रतिशत को कंट्रोल करता है. ये रेलवे और सभी पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का निजीकरण करने में लगे हुए हैं. बीजेपी के लोगों ने 20-25 लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं. कांग्रेस महालक्ष्मी योजना लेकर आएगी। हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा. जो भी गरीबी रेखा से नीचे हैं, उस महिला के बैंक एकाउंट में साल के एक लाख रुपए कांग्रेस डालने जा रही है.
जनता से किए वादे
बिलासपुर में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा करते हुए कहा- 'मोदीजी की सरकार ने युवाओं को बहुत तंग किया. नोटबंदी, GST, बेरोजगारी लेकर आई. इतनी बेरोजगारी कभी 45 साल में नहीं थी. कांग्रेस देश के करोड़ों बेरोजगारों, डिप्लोमा होल्डर्स को ऐप्रैंटिसशिप का अधिकार देने जा रही है. कांग्रेस सरकार गारंटी देगी एक साल की नौकरी पक्की. बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी और एक साल के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए मिलेंगे. किसानों से दो बातें कहना चाहता हूं. सरकार आएगी कर्जा माफ होगा और MSP देने जा रहे हैं. कानून बनाकर मिनिमम सपोर्ट प्राइज देने जा रहे हैं.'