IPL Betting In Raigarh: आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं. रायगढ़ जिले के अलग-अलग थाना पुलिस ने सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, आईपीएल 22 मार्च से शुरू हो चुका है, जिसके चलते सट्टेबाजी का बाजार गर्म है. इसलिए पिछले दो दिनों से सटोरियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आईपीएल मैच में बॉल टू बॉल सट्टा लगा रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 सट्टेबाज गिरफ्तार
रायगढ़ जिले में पुलिस ने आईपीएल मैच में बॉल टू बॉल सट्टा खिलाते हुए 3 आरोपी समेत कुल 12 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इन 12 आरोपियों के पास से चालीस हजार रुपये और 12 मोबाइल फोन समेत एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है. वहीं खरसिया पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन बॉल टू बॉल सट्टा लगाते हुए कुल तीन लोगों को पकड़ा है. 


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, इन 40 दिग्गज नेताओं का नाम शामिल


 


सट्टेबाजों पर लगातार कार्रवाई
दरअसल, पिछले दो दिनों से जिले में सट्टा पट्टी लिखने वालों के खिलाफ अभियान स्तर पर कार्रवाई चल रही है. बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन व्यक्तियों को आईपीएल क्रिकेट मैच पर बॉल टू बॉल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया, जिनके पास से ₹20,000 नकद, 07 मोबाइल फोन और 01 लैपटॉप जब्त किया गया. कल खरसिया पुलिस ने 3 व्यक्तियों एवं चक्रधरनगर पुलिस ने 2 व्यक्तियों को सट्टा पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल क्रिकेट शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले सक्रिय हो जाते हैं, जिसके चलते रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने इस सामाजिक अपराध पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.


लाखों का सामान जब्त
आपको बता दें कि शनिवार 29 मार्च को कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों से 4 आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा था. इस प्रकार पिछले दो दिनों में रायगढ़ पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखते 12 आरोपियों को पकड़ा है, जिनके पास से 40,910 रुपये नकद, 12 मोबाइल फोन और 01 लैपटॉप जब्त किया गया है.


रिपोर्ट- श्रीपाल यादव