पावर ब्लाक के कारण 3 दिन के लिए रद्द हुईं ये 9 ट्रेनें, इस शहर जाने वाले यात्री होंगे प्रभावित
CG News: कटनी सेक्शन में 16 ट्रेनों के रद्द करने के बाद अब रेल प्रशासन ने रायपुर की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों को तिल्दा नेवरा में पावर ब्लाक के कारण 15 नवम्बर से 9 लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को तीन दिन के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है.
Chhattisgarh News: कटनी सेक्शन में 16 ट्रेनों के रद्द करने के बाद अब रेलवे प्रशासन ने रायपुर की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों को तिल्दा नेवरा में पावर ब्लाक के कारण 15 नवम्बर से तीन दिन के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है. जोन मुख्यालय और बिलासपुर रेल मंडल के अलावा रायपुर और नागपुर डिवीजन के अफसरों को रेल मंत्रालय का सख्त आदेश है कि किसी भी ट्रेनों को रद्द न करते हुए उसे डायवर्ट कर चलाया जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके बाद भी बोर्ड के आदेश का पालन बिलासपुर जोन में नहीं हो रहा है.
बिलासपुर डिवीजन के अनूपपुर से कटनी सेक्शन के बीच करीब 165.52 किलोमीटर रेल लाइन का कार्य 1680 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है, जिसके तहत अब तक सेक्शन में 101.40 किलोमीटर रेल लाइन का कार्य पूरा किया जा चुका है. करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम 17 से 19 नवम्बर तक होगा, जिसमें 15 से 20 नवम्बर तक 16 एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल के पहिए थम जाएंगे. इसके बाद रेल अफसरों ने रायपुर की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों को प्रभावित करने का निर्णय ले लिया है.
18 तक रद्द रहेंगी ट्रेनें
जानकारी के अनुसार, रायपुर डिवीजन के हथबंध से तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडरब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग करने रिलीविंग गर्डर की लांचिंग के लिए 15, 16, 17 नवम्बर को ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जा रहा है. इस कार्य के कारण रेलवे ने बिलासपुर से रायपुर के बीच चलने वाली 9 लोकल और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को 15 से 18 नवम्बर तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
रद्द होने वाली ट्रेनें
1- 15 नवम्बर को 08728 रायपुर- बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन.
2- 15 नवम्बर को 08734 बिलासपुर- गेवरारोड मेमू स्पेशल ट्रेन.
3- 08733 गेवरारोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल 15 नवम्बर को रद्द रहेगी.
4- 15 व 26 नवम्बर को 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल.
5- 16 नवम्बर को 08727 बिलासपुर- रायपुर मेमू स्पेशल.
6- 17 नवम्बर को 08261 बिलासपुर- रायपुर पैसेंजर स्पेशल.
7- 17 नवम्बर को 08275 रायपुर- जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल.
8- 18 नवम्बर को 08276 जूनागढ़- रायपुर पैसेंजर स्पेशल.
9- 08280 रायपुर- कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 18 नवम्बर को रद्द रहेगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!