CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पहले से रद्द चल रही कई गाड़ियों के बाद अब भारतीय रेल (Indian Railways News) ने बिलासपुर से कटनी (Bilaspur to Katni) और भोपाल से छिंदवाड़ा (Bhopal to Chhindwara) रूट की 4 गाड़ियों को रद्द कर दिया है. इन गाड़ियों से इस क्षेत्र के लोगों के सबसे ज्यादा काम में आने वाली गाड़ियां शामिल हैं. रेलवे ने ये फैसला भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत इटारसी–भोपाल सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण लिया है जो 23 से 28 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में त्यौहारी सीजन में लोगों की समस्या बढ़ने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो रूट की गाड़ियां रद्द
इटारसी–भोपाल सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण भोपाल-बिलासपुर रूट (Bhopal-Bilaspur Route) और भोपाल-छिंदवाड़ा रूट (Bhopal-Chhindwara Route) की गाड़ियां रद्द की गई हैं. इससे यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी रेलवे ने बिलासपुर मंडल की अन्य कुछ गाड़ियों को रद्द किया था. इसमें अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) और इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस (Indore-Seoni Express) शामिल है.


ये भी पढ़ें: पानी पीना छोड़ दें तो क्या-क्या होगा?


रद्द होने वाली गाडियां
1. दिनांक 23 एवं 26 अगस्त 2023 को दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी
2. दिनांक 24 एवं 27 अगस्त 2023 को भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी
3. दिनांक 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त, 2023 को इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
4. दिनांक 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त, 2023 को छिंदवाडा से चलने वाली 19344 छिंदवाडा-सिवनी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी


वैकल्पिक व्यवस्था तलाश रहे लोग
त्यौहारों के सीजन में जब लोग ज्यादा आना जाना करते हैं. छुट्टियां प्लान कर टिकट करा चुके हैं. ऐसे में गाड़ियों का रद्द होना उनके लिए किसी झटके जैसा है. ऐसे में लोग अब चिंता में हैं कि वो अब घर कैसे जाएंगे. लेकिन, रेलवे के अचानक हुए फैसले के कारण वो अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तलाश रहे हैं.


Operation Video: बच्ची की आंख में होल कर घुसा कीड़ा, देखें सफल ऑपरेशन का वीडियो