8 People Died Due To Lightning: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां आकाशीय बिजली गिरने से 6 बच्चों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग तेज बारिश से बचने के लिए एक खंडहर में रुके थे. इस दौरान अचानक बिजली गिरी और सब को अपनी चपेट में ले लिया.  इस हादसे में एक युवक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजनांदगांव में 8 लोगों की मौत
घटना राजनांदगांव जिले के सोमानी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव की है. सोमवार दोपहर को तेज बारिश से बचने के लिए सभी एक खंडहर में रुके थे. इस दौरान आसमान से आकाशीय बिजली गिरी, जिस कारण चार स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में युवक घायल भी हुआ है, जिसका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक बच्चे स्कूल से लौट रहे थे और इस दौरान हादसा हो गया.   


सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जताया दुख
इस हादसे पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवार ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा- 'राजनांदगांव के जोरातराई गांव में बिजली गिरने से 8 लोगों की आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मृतकों में 4 स्कूली बच्चे और 4 ग्रामीण शामिल हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस घड़ी में संबल प्रदान करें. ऊं शांति.'



पूर्व CM ने जताया दुख
इस हादसे पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा- 'राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 6 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत की खबर बेहद हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगतों के परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे एवं मृतकों की आत्मा को शांति दे. ओम् शांति.  शासन एवं प्रशासन से अनुरोध है कि इनके परिवारों की हर संभव मदद करे एवं उचित मुआवज़ा दें.'



छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक तेज बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. 


ये भी पढ़ें- इन 36 किलो ने दिलाई छत्तीसगढ़ को उसकी पहचान! क्या इनके बारे में जानते हैं आप?


इनपुट- राजनांदगांव से किशोर शिल्लेदार की रिपोर्ट, ZEE मीडिया


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड