जंगी मूड में JCCJ: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ उतारा उम्मीदवार, अमित जोगी ने दिया बड़ा बयान
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिदास भारद्वाज को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. राज्यसभा सदस्य के लिए हो रहे इस चुनाव को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने इसे दिल्ली हाईकमान बनाम छत्तीसगढ़ के महान का नाम दिया है.
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही: राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम तिथि में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने हरिदास भारद्वाज को अपना प्रत्याशी बनाया है. जनता कांग्रेस के तीनों विधायकों ने एक साथ पहुंचकर डॉक्टर हरिदास भारद्वाज का नामांकन दाखिल करवाया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने इसे दिल्ली हाईकमान बनाम छत्तीसगढ़ के महान का नाम दिया है. छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों के चयन के बाद से लगातार विरोध हो रहा है.
बाहरी प्रत्याशियों का जीता हमारी नैतिक हार
अमित जोगी ने कांग्रेस विधायकों से दोनों बाहरी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट ना करने की अपील की थी. अमित जोगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हाईकमान का लगाव छत्तीसगढ़ के धन से है. ना कि छत्तीसगढ़ियों के मन से. दोनों बाहरी प्रत्याशी यदि छत्तीसगढ़ से निर्विरोध चुने जाते हैं तो यह छत्तीसगढ़ीयों की हार के साथ-साथ हमारी भी नैतिक हार होगी.
कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान
अमित जोगी ने डॉक्टर हरिदास भारद्वाज के नामांकन को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़वाद की नींव मजबूत होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर हरिदास के नामांकन का कारण राजनीतिक नहीं बल्कि नैतिक है. यह दिल्लीवाद बनाम छत्तीसगढ़वाद की लड़ाई है. 3 करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों से कांग्रेस को राज्यसभा के लिए एक भी योग्य उम्मीदवार का न मिलना छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है.
LIVE TV