सत्यप्रकाश/रायपुर। 10 जून को होने वाली राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के लिए हलचल तेज हैं, हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रुके हुए हैं. अब तक कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने विधायकों से मुलाकात की है. वहीं अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायकों को लेकर जाएंगे मोहन मरकाम
बताया जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस विधायक वोटिंग के दिन ही अब हरियाणा जाएंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम विधायकों को अपने साथ लेकर जाएंगे. मरकाम ने कहा कि ''हमारे विधायक कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में ही वोट करेंगे, अब जिस दिन वोटिंग होगी उस दिन लेकर ही विधायकों के लेकर जाएंगे.''  


बीजेपी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है 
''निर्वाचित सरकारों को गिराने और जनप्रतिनिधियों को खरीदने का काम केंद्र की बीजेपी सरकार करती है. सिर्फ धन-बल पर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम बीजेपी करती है. भाजपा की केंद्र सरकार के 8 सालों में इंडिया सेल का बोर्ड लगाकर संसाधनों को बेचने और विधायकों को खरीदने का काम हुआ है. हम अपने विधायकों को सुरक्षित रखे हैं तो इसमें बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है. कांग्रेस पार्टी पर विधायकों को भरोसा है. पार्टी का आदेश विधायक मानेंगे. केंद्र की एजेंसियों के जरिये कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को परेशान करने का काम किया जाता है.'' 


क्रॉस वोटिंग का डर 
दरअसल, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का डर बना हुआ है. यही वजह है कि हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को छत्तीसगढ़ में ठहराया है, कल कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी विधायकों से मुलाकात की थी.  वहीं छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी कल बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि अगर विधायकों को क्रॉस वोटिंग करनी होगी तो फिर वह क्रॉस वोटिंग करेंगे ही.''


हरियाणा में राज्यसभा का मुकाबला हो गया है रोचक 
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस ने अजय माकन को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है, लेकिन निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने मैदान में आकर मुकाबला रोचक बना दिया है, बीजेपी और जेजेपी ने उन्हें समर्थन देने की बात कही है. ऐसे में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर बना हुआ है. इस वक्त हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक एक रिसोर्ट में रुके हुए हैं.  


ये भी पढ़ेंः क्या राज्यसभा चुनाव में होगी क्रॉस वोटिंग ?, बीजेपी ने किया बड़ा दावा


WATCH LIVE TV