Chhattisgarh Police Officers Transfer List: राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन (police administration in Chhattisgarh) में बड़ा फेरबदल हुआ है.राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला हुआ है. भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है.इसको लेकर गृह विभाग से सूची जारी हुई है. सोमवार को जारी सूची के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. गृह विभाग की सूची के अनुसार 8 अधिकारियों का  तबादला हुआ है. तबादला की इस सूची में गौरव रामप्रवेश राय (Gaurav Rampravesh Rai),ओम प्रकाश चंदेल (Om Prakash Chandel),कीर्तन राठौर (Kirtan Rathore) और नीरज चंद्राकर (Neeraj Chandrakar) जैसे पुलिस अधिकारियों का नाम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


Ujjain News: सेंट्रल जेल में देश का सबसे बड़ा GPF घोटाला, 12 करोड़ रुपये लेकर बाबू फरार; जानिए मामला


इन्हें ASP के रूप में किया गया पदस्थ 
गौरव रामप्रवेश राय को रायपुर एसीबी में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (additional superintendent of police), ओम प्रकाश चंदेल को रायपुर एसीबी में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर को रायपुर एसीबी में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है.



रायपुर ग्रामीण एएसपी बनाए गए नीरज चंद्राकर 
वहीं  नीरज चंद्राकर रायपुर ग्रामीण एएसपी बनाए गए हैं और मनोज ध्रुव, रायपुर सिविल लाइन थाने में बतौर मुख्य पुलिस अधीक्षक (Chief Superintendent of Police) पदस्थ किए गए हैं. साथ ही राजीव शर्मा को उप-पुलिस अधीक्षक(क्राइम),दुर्ग और उप-पुलिस अधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) एटीएस (Anti Terrorist Squad), पीएचक्यु में पदस्थ किया गया है. बता दें कि वीरेंद्र चतुर्वेदी को सीएसपी रायपुर के पद से पदस्थ करते हुए उपपुलिस अधीक्षक जिला विशेष रायपुर शाखा में पदस्थ किया गया.  अविनाश मिश्रा को उरला थाना क्षेत्र का सीएसपी बनाया गया.