छत्तीसगढ़ में SBI की फर्जी शाखा खोल सैकड़ों से ठगी, अधिकारी परेशान, पुलिस हैरान, गायब है मैनेजर
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में SBI बैंक की फर्जी ब्रांच खोलने का मामला सामने आया है. यहां सैकड़ों लोगों से ठगी होने का खुलासा होने पर अधिकारी और पुलिस हैरान है. वहीं, फर्जी ब्रांच का मैनेजर गायब है. जानें क्या है पूरा मामला-
SBI Bank Fraud: अब तक ठग पैसे ऐंठने के लिए या को फर्जी कॉल करते थे या खुद को फर्जी अधिकारी बताते थे. लेकिन छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने अधिकारी और पुलिस को हैरान-परेशान कर दिया है. यहां ठगों ने लोगों से पैसें ऐंठने के लिए देश के प्रतिष्ठित बैंक SBI के नाम का इस्तेमाल कर पूरा का पूरा फर्जी बैंक ही खोल दिया. जी हां, पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब कर्मचारियों के पास अपॉइंटमेंट लेटर होने पर उन्हें ट्रेनिंग के लिए इस ब्रांच में भेजा गया.
जानें पूरा मामला
मामला छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के छपोरा गावं का है. मालखरौदा थाना क्षेत्र में ठगों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का शाखा खोल दी, जिसकी जानकारी खुद स्टेट बैंक के अधिकारियों को ही नहीं है. जब बैंक के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मालखरौदा पुलिस सूचना देकर शिकायत की. इस सूचना के आधार पर मालखरौदा थाना पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जांच तो पुलिसकर्मी ही हैरान रह गए.
कैसे हुआ खुलासा
दरअसल, जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पांच कर्मचारी काम कर रहे थे, जबकि बैंक मैनेजर नहीं था. जब कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पत्र और इंटरव्यू के जरिए उनको अपॉइंट किया गया था. उन्होंने बताया की उक्त शाखा में कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. इसके बाद उन्हें अन्य स्थान में पोस्टिंग दी जाती.
बैंक मैनेजर फरार
इस मामले में आरोपी और फर्जी ब्रांच मैनेजर फिलहाल फरार है. पुलिस ने ब्रांच को सील कर आरोपी फरार मैनेजर की तलाश शुरू कर दी है. SBI बैंक अधिकारी ने बताया कि जब भी कोई नया ब्रांच खुलता है तो मेन ब्रांच को इसकी सूचना होती है. वहीं, भर्ती भी SBI की तरफ से ही होती है. इस ब्रांच के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
ये भी पढ़ें- सुख और सौभाग्य के लिए नवरात्रि के 9 दिन पहनें 9 रंग, देखें सभी दिनों के रंग की लिस्ट
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड