Narayanpur News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को खत्म करने के लिए लगातार सुरक्षाबल अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में नारायणपुर पुलिस ने नक्सल विरोधी 'माड़ बचाओ अभियान' चलाया है. इस अभियान की शुरुआत में ही सुरक्षा बल को सफलता मिली है. सुरक्षाबल ने अभियान के 72 घंटे में नक्सली माड़ डिविजन कंपनी नंबर 1 के साथ हुई मुठभेड़ में  हथियारबंद 5 नक्सलियों को मार गिराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 नक्सली ढेर
माड़ डिवीजन के कुतुल एरिया कमेटी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हिकुलनार-घमंडी के जंगलों में सुरक्षाबल ने लगातार 72 घंटों तक अभियान चलाया था. नक्सल विरोधी 'माड़ बचाओ अभियान' के दौरान मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गए हैं. मृत नक्सलियों की पहचान माओवादियों के PLGA कंपनी नंबर 1 सीसी प्रोटेक्शन टीम मेम्बर के रूप में हुई है.


संयुक्त टीम को मिली सफलता
ये अभियान नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाडा और जगदलपुर जिले के एलिट फोर्सेस डीआरजी एवं एसटीएफ, बीएसएफ 135वीं वाहिनी एवं 53वी वाहिनी आईटीबीपी का बल ने संयुक्त रूप से चलाया. इस दौरान सुरक्षा बल ने मौके से 1 नग 303 रायफल, 3 नग 315 बोर रायफल, 2 नग मजल लोडिंग रायफल, 1 नग बीजीएल लांचर व सेल 6 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है.


माड़ बचाओ अभियान
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल द्वारा चलाए जा रहे माड़ बचाओ अभियान का उद्देश्य माड़ और वहां रहने वाले निवासियों को नक्सली विचारधाराओं के चंगुल से मुक्त कराना है. सुरक्षाबल द्वारा समय-समय पर  नक्सलियों को खत्म करने के लिए नक्सल विरोधी अभियान चलाए जाते हैं.


ये भी पढ़ें- Photos: ओ सजनी रे.... Laapataa Ladies की शूटिंग के लिए चुनी गई थी MP की ये लोकेशन, जानें कैसे पहुंचे


बता दें कि नारायणपुर पुलिस के नक्सल विरोधी 'माड़ बचाओ अभियान' के तहत टीम को 15 दिन में दूसरी बड़ी सफलता मिली है, जबकी बीते 60 दिनों में ये पांचवी बड़ी सफलता है.  इससे पहले 30 अप्रैल को काकुर-टेकमेटा में, 24 मई को रेकावाया में, 8 जून को ईरपनार-भट्बेड़ा और 15 जून को कोड़तामरका में इस अभियान के तहत बड़ी सफलता मिल चुकी है.


 


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के किस जिले में रहते हैं सबसे ज्यादा लोग?