Chhattisgarhi Olympics raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhi Olympics ending) का सफल समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ बलवीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में हुआ. बता दें कि ये कार्यक्रम बीते तीन दिनों से चल रहा था. समापन समारोह के मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल की पहल पर हमारे ग्रामीण इलाकों जो खेल विलुप्त हो रहे थे उनको प्रोत्साहन एवं बढ़ावा देने के लिए राज्य में पहली बार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की गई है. इसका उद्देश्य पारंपरिक खेलों (traditional games)को बढ़ावा देना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विलुप्त खेलों को बढ़ाने का है उद्देश्य 
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के समापन के अवसर पर पंहुचे खेल मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की राज्य स्तर की प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करके उनका उत्साह बढ़ाया गया है. इस आयोजन की वजह से राज्य में खेल के प्रति एक सकारात्मक वातावरण बना है. आपको बता दें कि इस ओलंपिक में 14 पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्य के छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ो तक ने इसमें हिस्सा लिया.


हर वर्ष सितंबर माह में होगा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन के दौरान पंहुचे सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने कहा कि हर वर्ष सितम्बर-अक्टूबर महीने में इस ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा. क्योंकि इस बार के आयोजन में बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं में इन खेलों में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इसके लिए गांव-गांव में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है. जिसको देखते हुए हर वर्ष ये आयोजन करने का एलान किया गया है.


लगभग 27 लाख लोगों ने लिया हिस्सा
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले ने कहा कि इस ओलंपिक में ग्रामीण क्षेत्रों के 25 लाख से ज्यादा और नगरीय क्षेत्रों में एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता में सबसे छोटी प्रतिभागी 06 वर्ष की बालिका ने फुगड़ी में और सबसे बुजुर्ग महिला  79 वर्षीय सुकारो दाई ने गेंड़ी दौड़ में हिस्सा लिया. इसके अलावा उन्होने बताया कि इस राज्य स्तरीय खेल में लगभग सभी जिलों के 1711 प्रतिभागी शामिल हुए.


इन खेलों को दिया गया बढ़ावा
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है. इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद के खेल शामिल हैं. इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का, संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधि, नागरिक, वरिष्ठ अधिकारी और खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.बता दें कि इस प्रतियोगिता की शुरूआत 06 अक्टूबर से हुई थी.