Sukma News: छत्तीसगढ़ की  सुकमा पुलिस ने एक ईनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है, जो नक्सलियों की डॉक्टर टीम की कमांडर थी, जिस पर पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित था. पुलिस लंबे समय से इस महिला नक्सली की तलाश में थी. खास बात यह है कि पहली बार नक्सलियों की वर्दी पहने नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस फिलहाल एरिया में एक्टिव है और सर्चिंग अभियान भी लगातार चला रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केरलापाल क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी 


पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिला नक्सली नक्सलियों की मलांगिर एरिया कमेटी की डॉक्टर टीम की कमांडर थी. जिसे केरलापाल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम बारसे मुये बताया जा रहा है जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम था. गिरफ्तार महिला नक्सली नक्सल संगठन में पिछले पांच से 6 सालों से नक्सली संगठन में एक्टिव थी, वह मूलरुप से दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में आने वाले पोटाली गांव की रहने वाली थी.


ये भी पढ़ेंः Teacher Vacancy 2024: छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! शिक्षा विभाग में जल्द होगी बड़ी भर्ती


मेडिकल किट भी मिली  


खास बात यह है कि महिला नक्सली के पास से उसकी मेडिकल किट भी मिली है, जिसमें जरूरी दवाइयां और मलमपट्टी का सामान मिला है. बताया जा रहा है कि महिला घायल नक्सलियों का इलाज करती थी और उन्हें जरूरी दवाइयां भी मुहैया कराती थी. पुलिस ने उसे नक्सलियों की ड्रेस में ही गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सुकमा पुलिस समेत छत्तीसगढ़ सरकार ने गिरफ्तार महिला नक्सली पर पद के हिसाब से पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी सुकमा, डीआरजी बस्तर और 206 कोबरा वाहिनी की विशेष भूमिका रही है. 


बस्तर में एक्टिव हैं पुलिस और सुरक्षाबल के जवान 


बता दें कि बस्तर समेत छत्तीसगढ़ के सभी नक्सल प्रभावित जिलों में फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षबलों के जवान एक्टिव है. पिछले पांच महीनों में कई बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और कई नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर किया गया है. इसके अलावा अब तक कई बड़े नक्सली पुलिस और सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर भी कर चुके हैं. इस बीच सुरक्षाबलों ने कई बड़े ऑपरेशन भी चलाए हैं, जिसमें जवानों को सफलता मिली है. फिलहाल बस्तर में पुलिस और सुरक्षाबलों का सर्चिंग अभियान जारी है. 


ये भी पढ़ेंः भट्टी की तरह तप रहा छत्तीसगढ़, इन जिलों में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 47 डिग्री के पार