भट्टी की तरह तप रहा छत्तीसगढ़, इन जिलों में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 47 डिग्री के पार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2268194

भट्टी की तरह तप रहा छत्तीसगढ़, इन जिलों में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 47 डिग्री के पार

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है, मुंगेली में तापमान 47 डिग्री के पार चला गया, जबकि कई शहरों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है. 

छत्तीसगढ़म में भीषणगर्मी

Chhattisgarh Heat Alert: छत्तीसगढ़ में भी तापमान तेजी से ऊपर जा रहा हैं, ऐसे में भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 46 से 47 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में तापमान में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई है. नौतपा के चौथे दिन मंगलवार को प्रदेश के मुंगेली में तापमान रिकॉर्ड 47.3 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. जबकि आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है. 

भट्टी की तरह तप रहा छत्तीसगढ़ 

छत्तीसगढ़ भट्टी की तरह तप रहा है. 25 मई को नौतपा की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से ही तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. नौतपा के तीसरे दिन प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 

टॉप पांच शहर 

मुंगेली- 47.3℃ रिकॉर्ड तापमान दर्ज 
महासमुंद-46.7 डिग्री
रायपुर-46 डिग्री
रायगढ़-46.3 डिग्री
सूरजपुर-45.4 डिग्री

इन शहरों के अलावा दुर्ग में 44.6 डिग्री, कोरबा में 44.5 डिग्री, अंबिकापुर में 43.5 डिग्री, राजनांदगांव में 45.0 डिग्री, कांकेर में 41.2 डिग्री, नारायणपुर में 40.1 डिग्री और जगदलपुर 38.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. जबकि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है. वहीं बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में आज लू का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आज भी छत्तीसगढ़ में लोगों का भीषण गर्मी से सामना होगा. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम भारत से आ रही शुष्क हवाओं के चलते प्रदेश का मौसम तेजी से गर्म हो रहा है. 

सावधानी बरतने की सलाह 

छत्तीसगढ़ में सूरज आग उगल रहा है, ऐसे में पिछले कुछ दिनों में अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है, जिसमें लू की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा है. ऐसे में जानकारों ने आने वाले कुछ दिनों तक लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. सुबह 12 बजे से 4 तक आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई है. क्योंकि सूरज के तेवर तीखे हो रहे हैं. 

ये भी देखें: जंगल सफारी में जानवरों के लिए हुए खास इंतजाम, गर्मी से मिलेगी राहत, देखिए Video

Trending news