Chhattisgarh Seat Analysis: 18 में सूरजपुर में नहीं खुला BJP का खाता! क्या कांग्रेस फिर करेगी क्लीन स्वीप? समझें समीकरण
Assembly Election 2023 Surajpur District Analysis: सूरजपुर जिले में 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस पार्टी ने सभी सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा को कोई भी सीट हासिल नहीं हुई थी. आइए नजर डालते हैं जिले के पिछले चार चुनावों के आंकड़ों पर...
CG Assembly Election 2023 Surajpur District Analysis: छत्तीसगढ़ (CG News) के सूरजपुर (Surajpur) जिले की राजनीति की बात करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने इस जिले में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप किया था. वहीं, बीजेपी इस जिले में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. हालांकि, इससे पहले के 3 विधानसभा चुनाव यानी 2003,2008 और 2013 में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया था तो चलिए पिछले 4 चुनाव के आंकड़े समझते हैं यहां के समीकरण...
वर्तमान स्थिति
विधानसभा आरक्षण विजेता मुख्य प्रतिद्वंदी
सीट
प्रेम नगर UR खेल साईं सिंह विजय प्रताप सिंह
भटगांव UR पारस नाथ राजवाड़े रजनी रवि शंकर त्रिपाठी
प्रतापपुर ST प्रेमसाय सिंह टेकाम रामसेवक पैकरा
वोटों के आकड़ें
2018 में वोट शेयर
2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
सीट का नाम: प्रेम नगर
विजेता का नाम: खेल साई सिंह
पार्टी: INC
प्राप्त वोट: 66475
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम: विजय प्रताप सिंह
पार्टी: BJP
प्राप्त मत: 51135
जीत का अंतर = 15340
सीट का नाम: भटगांव
विजेता का नाम: पारस नाथ राजवाड़े
पार्टी: INC
प्राप्त मत: 74623
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम: रजनी रवि शंकर त्रिपाठी
पार्टी: BJP
प्राप्त वोट: 58889
जीत का अंतर = 15734
सीट का नाम: प्रतापपुर
विजेता का नाम: प्रेमसाय सिंह टेकाम
पार्टी: INC
प्राप्त मत: 90148
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम: रामसेवक पैकरा
पार्टी: BJP
प्राप्त मत: 46043
जीत का अंतर = 44105
2013 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
सीट का नाम: प्रेमनगर
विजेता का नाम: खेलसाय सिंह
पार्टी: INC
प्राप्त मत: 77318
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम: रेणुका सिंह
पार्टी: BJP
प्राप्त वोट: 58991
जीत का अंतर = 18327
सीट का नाम: भटगांव
विजेता का नाम: पारस नाथ राजवाड़े
पार्टी: INC
प्राप्त मत: 67339
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम: रजनी त्रिपाठी
पार्टी: BJP
प्राप्त वोट: 59971
जीत का अंतर = 7368
सीट का नाम: प्रतापपुर
विजेता का नाम: रामसेवक पैकरा
पार्टी: BJP
प्राप्त वोट: 66550
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम: प्रेमसाय सिंह टेकाम
पार्टी: INC
प्राप्त मत: 58407
जीत का अंतर = 8143
2008 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
सीट का नाम: प्रेमनगर
विजेता का नाम: रेणुका सिंह
पार्टी: BJP
प्राप्त मत: 56768
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम: नरेश कुमार राजवाड़े
पार्टी: INC
प्राप्त मत: 40693
जीत का अंतर = 16075
सीट का नाम: भटगांव
विजेता का नाम: रविशंकर त्रिपाठी
पार्टी: BJP
प्राप्त मत: 36045
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम: श्याम लाल जयसवाल
पार्टी: INC
प्राप्त वोट: 18547
जीत का अंतर = 17498
सीट का नाम: प्रतापपुर
विजेता का नाम: प्रेमसाय सिंह टेकाम
पार्टी: INC
प्राप्त मत: 51505
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम: रामसेवक पैकरा
पार्टी: BJP
प्राप्त मत: 49132
जीत का अंतर = 2373
2003 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
सीट का नाम: प्रेमनगर
विजेता का नाम: रेणुका सिंह
पार्टी: BJP
प्राप्त मत: 48363
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम: तुलेश्वर सिंह
पार्टी: INC
प्राप्त मत: 30611
जीत का अंतर = 17752
सीट का नाम: सूरजपुर
विजेता का नाम: शिव प्रताप सिंह
पार्टी: BJP
प्राप्त मत: 51228
मुख्य प्रतिद्वंदी का नाम: भानु प्रताप सिंह
पार्टी: INC
प्राप्त मत: 23717
जीत का अंतर = 27511
इन आंकड़ों को देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां पर कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि, यह नहीं कहा जा सकता कि बीजेपी इस जिले में कमजोर है. गौरतलब है कि यहां पर पूर्व में बीजेपी के कांग्रेस से ज्यादा विधायक जीते थे तो अब देखते हैं कि 2023 में सूरजपुर जिले में क्या कांग्रेस फिर एक बार क्लीन स्वीप करते हुए बीजेपी का खाता नहीं खोलने देगी या जिले में बदलाव होगा?