चुन्‍नीलाल देवांगन/रायपुर: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं क‍ि उन्‍होंने पूर्व गृहमंत्री के यहां ही चोरी कर डाली. चोर क‍िचन का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और बेडरूम में लगे टीवी को भी उतारकर ले गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोरों ने मंत्री के घर को बनाया न‍िशाना 
राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. छत्‍तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के घर को चोरों ने न‍िशाना बनाया और उनके घर की चीजों पर हाथ साफ कर द‍िया. 
 
घर का टीवी तक उठाकर ले गए
ये चोरी पूर्व गृहमंत्री के विधायक कालोनी स्थित मकान में हुई. किचन के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर चोर घुसे थे. घर में रखे टीवी को भी चोर चुराकर ले गए. 


चोर के ख‍िलाफ केस दर्ज 


इस चोरी से रायपुर की पुल‍िस भी परेशान हो गई. तेलीबांधा थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर ल‍िया है. 


चर्चित होम म‍िन‍िस्‍टर रहे हैं ननकीराम कंवर 
अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और BJP विधायक ननकी राम कंवर तब चर्चा में आए थे जब रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से वह नाराज हो गए थे. वह इतना गुस्सा हुए कि कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे ट्रैक पर कुर्सी डालकर बैठ गए थे. इस दौरान जब चेयरमैन की विशेष सैलून ट्रेन निकली तो उन्हें काले और लाल झंडे दिखाए थे. इस दौरान सैलून के सामने आने का प्रयास किया, पर उससे पहले ही RPF ने रेलवे ट्रैक से कार्यकर्ताओं को हटा दिया था. 


2008 में बने थे प्रदेश के गृहमंत्री 
बता दें क‍ि 1969 से राजनीत‍ि में उतरे ननकीराम कंवर बीजेपी नेता हैं. वह साल 2008 में छत्‍तीसगढ़ की बीजेपी सरकार में गृहमंत्री बने थे और 2013 तक मंत्री पद पर थे.  


हथौड़ी और ब्‍लेड से प्रेम‍िका की हत्‍या, प्रेमी भी फांसी के फंदे पर लटका