दुर्ग: उदयपुर में हुई टेलर की हत्या का मामला अभी शांत हुआ नहीं कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव होकर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. उन्हें साइबर सेल से मदद लेकर रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायपुर से पकड़े गए आरोपी
दुर्ग के रहने वाले एक युवक शिकायत की थी कि नूपुर शर्मा पोस्ट करने पर उसे जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई थी. पुलिस की दो दर्जन से ज्यादा जवानों की टीम ने सायबर सेल की मदद से धमकी वाले नंबर की पतासाजी की, जिसके बाद दो आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी दोनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं.


12 जून को किया था पोस्ट
बता दें नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद दुर्ग के कुम्हारी के रहने वाले राजा जगत ने इंस्टाग्राम पर नूपुर के समर्थन में पोस्ट किया, जिसके बाद युवक ने कुम्हारी थाने में लिखित शिकायत दी कि उसने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम से नूपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी को सपोर्ट किया था. इसके बाद उसे फोन पर मैसेज आया और उसे जान से मारने की धमकी दी गई. मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद युवक काफी घबराया हुआ है.


दहशत में था युवक
राजा जगत ने शिकायत में बताया था कि धमकी मिलने के बाद वह काफी दहशत में हैं. युवक ने पुलिस को बताया कि वह रायपुर के लालगंगा कॉम्प्लेक्स में काम करता है और रोज उसका रायपुर आना जाना लगा रहता है. धमकी मिलने के बाद वह काफी घबराया हुआ है. मीडिया में इस बात की खबर आने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए धमकी देने वाले आरोपी और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है.


LIVE TV