Mausam Samachar: MP में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में ऐसा रहेगा मौसम, जानें अपने जिले का हाल
MP Weather Update: मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में मौसम विभाग के द्वारा आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Mausam Samachar)में भी कई जिलों में आज बारिश की संभावना है. जानें अपने जिले का हाल.
Mausam Samachar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से मौसम विभाग ने आज छिंदवाड़ा (Chhindwara Weather Update), सीहोर अलीराजपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई है. विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट (Orange And Yellow Alert)भी जारी कर दिया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) की बात करें तो यहां पर भी दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि एक दो दिन में बारिश से लोगों को राहत मिलेगी.
MP का मौसम
मध्य प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. जिसकी वजह से बीते दो तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि आज सिवनी,छिंदवाड़ा, देवास, अलीराजपुर,सीहोर सहित कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. नरसिंहपुर, बालाघाट सागर, छतरपुर, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, मंदसौर, नीमच, गुना, उज्जैन, बड़वानी, झाबुआ, धार राजगढ़, रायसेन और विदिशा में भारी के संकेत दिए हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा.
पिछले 24 घंटे
मध्य प्रदेश के पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी भोपाल, सागर, नरसिंहपुर, बालाघाट, देवास, धार, गुना ,रायसेन दमोह, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, आगर और राजगढ़ सहित कई जिलों में बारिश हुई, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.
ये भी पढ़ें: Dream Plant: इस दिन घर पर लगाएं हल्दी का पौधा, होने लगेगी पैसों की बारिश
छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ की बात करें तो पिछले 24 घंटे में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई, लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि अगले एक-दो दिनों में प्रदेश में बारिश में कमी आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है. आज भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. इसके अलावा कई जिलों में बारिश के साथ बादल गरजने की भी संभावना देखी जाएगी.