Top 5 Richest Cities in India: अक्सर लोग अमीर देश और अमीर व्यक्ति को लेकर चर्चा करते रहते हैं. चाहे वो देश के अंदर का हो या फिर देश के बाहर का. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि भारत देश का सबसे अमीर शहर कौन सा है . अगर आपको भी ये जानकारी नहीं है तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत का सबसे अमीर शहर
भारत देश में कई खूबसूरत और अमीर शहर हैं. लेकिन महाराष्ट्र के मुंबई शहर को भारत का सबसे अमीर शहर माना जाता है. मुंबई को मैक्सिमम सिटी भी कहा जाता है. इस शहर की जीडीपी 310 बिलियन डॅालर के करीब है. देश के अमीर लोगों में शामिल लोग इसी शहर में रहना पसंद करते हैं.


ये भी पढ़ें: भोपाल के एक मोहल्ले से कम है वेटिकन सिटी की जनसंख्या, इस लिस्ट में शामिल हैं कई और देश


 


नई दिल्ली
देश की राजधानी नई दिल्ली अमीर शहरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. ये शहर ऐतिहासिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक और सामाजिक रुप से काफी ज्यादा समृद्धि शाली है. यहां पर इंडिया गेट, जामा मस्जिद जैसी कई ऐतिहासिक चीजे हैं. नई दिल्ली की जीडीपी 293.6 बिलियन डॅालर है.


कोलकाता 
कोलकाता शहर देश के सबसे अमीर शहरों में तीसरे नंबर पर आता है. इस शहर की बात करें तो ये उत्तर पूर्व क्षेत्र का वित्तीय और औद्योगिक केंद्र माना जाता है. इस समय कोलकाता की जीडीपी 150.1 अरब डॅालर आंकी गई है.


बेंगलुरु
बेंगलुरु शहर को भारत की सिलिकॅान वैली के नाम से जाना जाता है. इस शहर में देश के कई इलेक्ट्रॅानिक्स लिमिटेड स्थित हैं और कई कंपनिया भी इस शहर में है. जिस वजह से इस शहर में काफी संख्या में लोग रहते हैं. अमीरी के मामले में ये देश का चौथा सबसे अमीर शहर है. इस शहर की जीडीपी 110 बिलियन डॅालर के करीब आंकी गई है.


चेन्नई
चेन्नई शहर तमिलनाडु की राजधानी है. यहां पर ऑटोमोबाइल का बहुत बड़ा उद्योग है. इस शहर में घूमने टहलने की कई चीजें उपलब्ध हैं. जिसकी वजह से कई राज्यों के लोग इस शहर में आना पसंद करते हैं. ये शहर अमीर शहरों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. इस शहर की जीडीपी 78.6 बिलियन डॅालर है.