Chhattisgarh News: इधर हटी आचार संहिता, उधर छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ तबादलों का दौर
IAS Transfer in Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश में कांकेर कलेक्टर समेत कुल 3 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.
3 IAS Transferred in Chhattisgarh: देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इस चुनाव का रिजल्ट भी जारी हो गया है, जिसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो गई है. छत्तीसगढ़ में आचार संहिता खत्म होते ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने कांकेर कलेक्टर समेत 3 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.
3 IAS अधिकारियों का तबादला
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिया है. इसमें कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और IAS वासु जैन का नाम शामिल है, जिनकी जिम्मेदारियां बदली गई हैं. कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को कांकेर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही IAS वासु जैन को योजना और आर्थिक-सांख्यिकी विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.
खबर पर अपडेट जारी है..