कैलाश जायसवाल/बलौदाबाजार: छत्‍तीसगढ़ के बालौदाबाजार से एक द‍िल दहला देने वाला हादसा सामने आया है जहां घर में कपड़ा सुखाते समय पहले एक मह‍िला की मौत हुई. जब मां को बचाने दो बच्‍चे आए तो उन्‍हें भी करंट लग गया. एक साथ तीन मौतों से इलाके में हड़कंप मच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत पर कपड़े सुखाई गई मह‍िला तो लगा करंट 
बालौदाबाजार के स‍िमगा थाना क्षेत्र की ये घटना है. स‍िमगा थाना क्षेत्र में आने वाले गांव दामाखेड़ा गांव में एक मह‍िला छत पर बंधी डोरी से कपड़े सुखा रही थी. उसी वक्‍त उसे करंट लग गया और वह तड़पने लगी. 


तीनों की करंट से तड़पकर मौत 
मां को तड़पते देख उनकी बेटी बचाने आई तो वह भी करंट से च‍िपक गई. मां और बहन को इस हालत में देख बेटा आया तो वह भी करंट से च‍िपक गया. तीनों की तड़पकर मौत हो गई. 


पुल‍िस जांच में जुटी 
इस हादसे की खबर लोगों ने पुल‍िस को दी. पुल‍िस मौके पर पहुंची, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. स‍िमगा पुल‍िस ने इस मामले में मर्ग कायम कर ल‍िया है और मामले की जांच में जुट गई है. 


कुछ समय पहले दो मह‍िलाओं की भी हुई थी करंट से मौत
जुलाई में मध्‍य प्रदेश के हटा थाना अंतर्गत ग्राम भटिया में एक ऐसा ही हादसा सामने आया था जहां 2 महिलाओं की करंट लगने से मौत हो गई थी.दोनों महिलाएं रिश्ते में सास-बहू थीं. जानकारी के अनुसार भटिया निवासी केसर पत्नी गजराज लोधी  व जसोदा पत्नी भंजन सिंह लोधी सुबह उठकर शौच के लिए गई थीं. वहां खेत में बिजली का एक तार टूटा हुआ पड़ा था. बारिश के कारण जमीन गीली होने एवं महिलाओं का पैर धोखे से बिजली के तार पर पड़ गया. इससे दोनों महिलाएं बुरी तरह करंट की चपेट में आ गईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. 


Photos: तबाही से बचाने कारम डैम के लीकेज को क‍िया जा रहा ठीक, युद्ध स्‍तर पर चल रहा काम