हाथी के हमले से हुई ग्रामीण की मौत, छत्तीसगढ़ के मंत्री टेकाम बोले- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, घटना के बाद सरकार द्वारा उन्हें मुआवजा भी मिल जाता है.
ओपी तिवारी/सूरजपुरः आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत का मामला सामने आया था. मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम और हंगामा किया. वहीं इस पूरे मामले पर प्रतापपुर विधायक और प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का विवादित बयान सामने आया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, घटना के बाद सरकार द्वारा उन्हें मुआवजा भी मिल जाता है.
शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों पर लगाए आरोप
मंत्री टेकाम ने अपने बयान में कहा, ग्रामीणों की लापरवाही की वजह से उनकी जान जाती है. एक और हाथियों के आतंक में ग्रामीण निश्चिंत होकर खेती भी नहीं कर सकते, वहीं दूसरी ओर राज्य के शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों की मौत को उन्हीं की लापरवाही बताया. प्रतापपुर से विधायक विपक्ष में रहने के दौरान इन इलाकों में हाथी की समस्या को हल करने के लिए सरकार पर निशाना साधते थे. लेकिन सत्ता में आते ही उनके विचार कुछ बदल से गए.
यह भी पढ़ेंः- एंटी माफिया अभियान! जबलपुर में कुख्यात बदमाश के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
ग्रामीणों ने कर दिया चक्काजाम
प्रतापपुर में बुधवार सुबह हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. मौत के बाद वहां के स्थानीय लोग आक्रोशित नजर आए, गुस्से में उन्होंने चक्काजाम भी किया. ग्रामीण सड़क पर ही शव रख कर प्रदर्शन भी करते रहे. इस दौरान उन्हें समझाईश देने आए प्रतापपुर रेंजर के साथ कुछ महिलाओं ने मारपीट की कोशिश भी की. हालांकि पुलिस विभाग के बीच-बचाव के बाद महिलाओं को रेंजर से दूर किया गया.
यह भी पढ़ेंः- किसानों से धोखाधड़ी! एक क्विंटल में चढ़ रहा था 10 किलो ज्यादा अनाज, ग्रामीणों ने व्यापारी को पीटा
WATCH LIVE TV