इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है. 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. वह सिर्फ 2 विकेट दूर हैं.
Trending Photos
India vs England ODI Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेली जाएगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इंतजार है तो बस भारतीय टीम के स्क्वॉड का, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही जारी कर देगा. अगर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज टीम का हिस्सा होते हैं तो उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा. वह इंटरनेशनल क्रिकेट के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक मामले में पीछे छोड़ने दहलीज पर हैं.
इतिहास रचने के करीब जडेजा
दरअसल, रवींद्र जडेजा भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से सिर्फ दो कदम दूर हैं. जेम्स एंडरसन भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 40 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जडेजा के नाम 39 विकेट हैं. 26 मैच खेलते हुए जडेजा ने यह विकेट लिए हैं. वहीं, एंडरसन ने भारत के खिलाफ 31 ODI मैच खेले थे. आगामी सीरीज में दो विकेट लेने के साथ ही वह एंडरसन को पीछे छोड़कर नंबर-1 बन जाएंगे.
भारत vs इंग्लैंड ODI मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जेम्स एंडरसन - 40 विकेट
रवींद्र जडेजा - 39 विकेट
एंड्रयू फ्लिंटॉफ - 37 विकेट
हरभजन सिंह - 36 विकेट
जवागल श्रीनाथ - 35 विकेट
इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि नाम करने के करीब
जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ने के अलावा जडेजा के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि नाम करने का मौका है. वह तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 600 विकेट का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक हैं. जडेजा अब तक 597 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में चटका चुके हैं. वनडे में 220, टेस्ट में 323 और टी20 इंटरनेशनल में 54 विकेट. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही जडेजा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था.